लेटेस्ट न्यूज़
30 Aug 2025, Sat

बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस चंद्रशेखर, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस श्री चंद्रशेखर के नाम की सिफारिश की है। यह निर्णय 25 अगस्त को हुई कॉलेजियम की बैठक में लिया गया। जस्टिस चंद्रशेखर फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट में ही जज के तौर पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी पैतृक अदालत झारखंड हाईकोर्ट है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश ने की, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ भी शामिल थे। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर जस्टिस श्री चंद्रशेखर की नियुक्ति की सिफारिश रही।
छह अतिरिक्त जज बने स्थायी
इसके अलावा कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के छह अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इन जजों के नाम हैं जस्टिस संजय आनंदराव देशमुख, जस्टिस वृशाली विजय जोशी, जस्टिस अभय जयरामजी मंत्री, जस्टिस श्याम छगनलाल चांदक, जस्टिस नीरज प्रदीप धोटे और जस्टिस सोमशेखर सुंदरसन। इनकी स्थायी नियुक्ति से बॉम्बे हाईकोर्ट की कार्यक्षमता और बढ़ेगी।
केरल हाईकोर्ट के जज भी हुए स्थायी
कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के साथ-साथ केरल हाईकोर्ट से जुड़ा एक बड़ा फैसला भी किया। यहां तीन अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाए जाने की मंजूरी दी गई। इनमें जस्टिस जॉनसन जॉन, जस्टिस गोपीनाथन उन्नीथन गिरीश और जस्टिस चेल्लप्पन नादर प्रथीप कुमार शामिल हैं। इन नियुक्तियों से केरल हाईकोर्ट में लंबित मामलों के निपटारे की गति तेज होने की उम्मीद है।
न्यायपालिका की पारदर्शिता पर जोर
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के ये निर्णय न्यायपालिका में पारदर्शिता और कार्यक्षमता बढ़ाने के कदम माने जा रहे हैं। न्यायपालिका में मुख्य न्यायाधीश और स्थायी जजों की नियुक्ति न केवल संस्थान को मजबूती देती है, बल्कि न्याय पाने के इच्छुक आम नागरिकों के लिए भी राहत की उम्मीद बढ़ाती है। जस्टिस श्री चंद्रशेखर की सिफारिश के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट को एक अनुभवी नेतृत्व मिलने जा रहा है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।