लंबे और घने बालों के लिए लोग अक्सर महंगे-महंगे हेयर प्रोडक्ट्स पर अच्छे खासे पैसे खर्च करते हैं। लेकिन अगर आप चाहें, तो घर पर ही एक हेयर सीरम की रेसिपी को फालो कर अपने बालों को लंबा, घना और शाइनी बना सकते हैं। इस हेयर सीरम को बनाना बेहद आसान है और सबसे अच्छी बात ये है कि इस हेयर सीरम को बनाने के लिए आपको किसी भी तरह के हार्ष केमिकल का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।
कैसे बनाएं हेयर सीरम?
घर पर हेयर सीरम बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल और नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों ही चीजों में पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। सबसे पहले एक कटोरी में दो स्पून एलोवेरा जेल निकाल लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कीजिए। अब इसी कटोरी में एक स्पून नारियल के तेल को मिला लीजिए।
इस्तेमाल करने का तरीका
आइए इस हेयर सीरम को हेयर केयर रूटीन में शामिल करने के तरीके के बारे में जानते हैं। हेयर सीरम को लगाने के लिए सबसे पहले हेयर वाश के बाद अपने बालों को तौलिए से सुखा लीजिए। अब अपनी हथेली पर सीरम की कुछ बूंदें निकाल लीजिए और बीच से लेकर सिरों तक अप्लाई कर लीजिए। अब आप चौड़ी दांतों वाली कंघी से अपने बालों को सुलझा सकते हैं।
बालों के लिए फायदेमंद
बालों के डीप नरिशमेंट के लिए आप इस हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए भी इस हेयर सीरम को यूज किया जा सकता है। एलोवेरा जेल और नारियल के तेल में पाए जाने वाले तत्व आपके बालों को चमकदार बनाने में भी मददगार साबित हो सकते हैं। इस हेयर सीरम को यूज कर आप अपने बालों की लंबाई को भी बढ़ा सकते हैं।