साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर रोमांटिक हारर कामेडी फिल्म द राजा साब का ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्रभास के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और ट्रेलर ने फैंस की बेताबी को और बढ़ा दिया है। बीते दिन मेकर्स ने फिल्म से प्रभास और संजय दत्त का एक पोस्टर जारी कर ट्रेलर के रिलीज डेट की जानकारी दी थी। इस पोस्टर में प्रभास और संजय दत्त का अलग ही अवतार दिख रहा था। अब जब फिल्म द राजा साब का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
तीन मिनट से ज़्यादा के ट्रेलर में प्रभास को सम्मोहित होते हुए दिखाया गया है और बाहर आने से पहले कई अजीबोगरीब चीज़ों और एक आलीशान महल का अनुभव करते हुए दिखाया गया है। फिर वह अपने दादा संजय दत्त की तस्वीर देखते हैं और फिर उनका भूत प्रकट होता है।
बाद में निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और मालविका मोहनन के बीच रोमांटिक ट्रैक के साथ प्रभास अपने हाव-भाव और भावनाओं में विविधता दिखाते हुए दिखाई देते हैं। लुंगी पहने प्रभास सभी को चौंका देते हैं, इससे पहले कि ट्रेलर एक बार फिर अलौकिक और डरावने तत्वों के साथ आता है। प्रभास स्टार वार्स के लिए तैयार होते हैं और विज़ुअल इफेक्ट्स, सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर ने दृश्यों को और भी बेहतर बना दिया है। ट्रेलर के अंत में प्रभास को अलग-अलग अवतार में दिखाया गया है जो सभी को आश्चर्यचकित कर देता है।
फिल्म के निर्माता पीपल मीडिया फैक्ट्री से जुड़े टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद हैं। फिल्म का निर्देशन मारुति दसारी ने किया है। इस फिल्म की कहानी एक युवा उत्तराधिकारी की है, जो अपनी शाही विरासत और विद्रोही भावना से सत्ता में आता है और फिर द राजा साब बनकर अपने शासनकाल में अभूतपूर्व नियमों को लागू करता है। फिल्म की स्टारकास्ट में प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधिन अग्रवाल, रिद्धी कुमार, और योगी बाबू अहम रोल में दिखेंगे। फिल्म की आगामी 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
मधुमक्खी नहीं राक्षस हूं, हारर कामेडी से एक्शन अवतार में दिखे प्रभा, द राजा साब का दमदार ट्रेलर रिलीज
