शाम होते ही मच्छरों का आतंक परेशान कर देता है, लेकिन दिन में भी इससे बचाव करने की जरूरत होती है, क्योंकि घर के कोनों में ये छिपे हो सकते हैं। वहीं बच्चे अगर पार्क जा रहे हैं या स्कूल जा रहे हैं तो भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनको मच्छर न काटें, क्योंकि खासतौर पर सुबह और शाम दिन ढलने से पहले एडीज एजिप्टी मच्छर ज्यादा सक्रिय होते हैं जो डेंगू की वजह बनते हैं। बाजार में वैसे तो कई कई तरह की कॉइल, इलैक्ट्रिक रिफिल मशीन, स्प्रे भी आ रहे हैं, लेकिन इनमें केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप मच्छरों से बचना चाहते हैं और बच्चों को भी इससे बचाना है तो कुछ नेचुरल चीजें आपके काफी काम आ सकती हैं।
नेचुरल चीजें घर में ही आसानी से मिल जाती हैं और बहुत ज्यादा महंगी भी नहीं होती हैं साथ ही इससे सेहत को किसी तरह का नुकसान होने की संभावना भी बहुत कम होती है, क्योंकि इनमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता है। चलिए जान लेते हैं मच्छरों से बचाव के टिप्स।
कपूर है कारगर
मच्छरों को घर से भगाने के लिए आप अपने घर में कपूर जला सकते हैं। इसमें थोड़ी सी हवन सामग्री मिलाकर भी सुलगा दें। इससे घर में न सिर्फ एक पॉजिटिव वाइब आएगी, बल्कि इस धुएं से मच्छर और कीट-पतंगे भागते हैं। इसके अलावा आप नारियल के तेल में कपूर को अच्छी तरह मिलाकर बच्चों की त्वचा पर लगा सकते हैं, जिससे उन्हें मच्छर नहीं लगेंगे, लेकिन पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
नीम का तेल
नेचुरल ऑयल भी मॉस्किटो रेपेलेंट का काम करते हैं। आप नीम का तेल बच्चों की और अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। इससे भी मच्छर दूर भागते हैं। ये आपकी त्वचा को इंफेक्शन से भी बचाएगा, क्योंकि नीम में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। नीम की पत्तियों का पेस्ट और छाल दानों से निजात दिलाने का काम करता है।
नींबू और नीलगिरी
आप मच्छरों से बचाव के लिए नीलगिरी के तेल में नींबू मिलाकर इसका यूज कर सकते हैं। इस मिश्रण को त्वचा पर भी लगाया जा सकता है और ऑयल डिफ्यूजर में डालकर भी आप इसे यूज कर सकते हैं। इस तरह से आपके घर में फ्रेगरेंस भी फैल जाएगा।
सिट्रोनेला तेल
मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए सिट्रोनेला तेल भी काफी कारगर रहता है। ये सिट्रोनेला ग्रास से निकाला जाता है। इसका यूज अरोमा थेरेपी के लिए भी किया जाता है, क्योंकि नींबू की तरह इसकी फ्रेश खुशबू आपके दिमाग को आराम महसूस करवाती है और मूड भी बेहतर होता है। इसमें जीवाणुरोधी और एंटीसेप्टिक गुणों की मौजूदगी इसे त्वचा के लिए भी फायदेमंद बनाती है, इसलिए आप मच्छरों से बचाव के लिए इसे त्वचा पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
नेचुरल तरीके से मच्छरों से बचाव करना है तो इन तरीकों को अपनाने के साथ ही ध्यान रखें कि घर में सभी खासतौर पर बच्चे फुल स्लीव कपड़े पहनें। ज्यादा झाड़ियों वाले पौधे के आसपास जाने से बचें। इसके अलावा रात में मच्छरदानी लगाकर सोना सबसे बढ़िया तरीका होता है मच्छरों से बचाव के लिए। इसके अलावा आप कुछ घरेलू चीजों जैसे कपूर, पुदीना की पत्तियों, लहसुन आदि को मिलाकर मच्छरों को भगाने का स्प्रे भी बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से विशेषज्ञ राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें। आर्यावर्त क्रांति इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

