नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपनी लोकप्रिय और बहुचर्चित वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजऩ का नया प्रोमो जारी कर दिया हैं। यह नया सीजऩ13 नवंबर 2025 को प्रीमियर होगा और एक बार फिर दर्शकों को अपराध, सच्चाई और इंसाफ की खौफनाक लेकिन ज़रूरी कहानी दिखाने वाला है।
इस बार कहानी और भी डरावनी और कठोर है। डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) और उनकी टीम एक भयानक मानव तस्करी के केस कीतहकीकात करती नजर आएगी। यह कहानी वास्तविक बेबी फलक घटना से प्रेरित है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। ट्रेलर में शेफालीशाह का दृढ़ और भावनात्मक चेहरा दिखता है, जो एक ऐसे ट्रक का सुराग पाती हैं जिसमें लापता बच्चियों की कहानी छिपी है।
कहानी की शुरुआत एक छोड़े हुए नवजात बच्चे से होती है, जो पुलिस को खतरनाक और संगठित तस्करी नेटवर्क तक ले जाती है। यह सीजऩ सिर्फअपराधियों के खिलाफ संघर्ष की कहानी नहीं है, बल्कि उस व्यवस्था की भी पड़ताल करता है जो ऐसी घटनाओं को होने देती है—सामाजिक चूकें, प्रशासनिक लापरवाही और मानवता का क्षय।
इस बार सीरीज़ में हुमा कुरैशी भी एक अहम किरदार निभा रही हैं—मीना, जो तस्करी गिरोह की निर्दयी सरगना है। उनके साथ रसीका दुग्गल, राजेशतैलंग, सयानी गुप्ता और मिता वशिष्ठ जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे, जो कहानी में और गहराई जोड़ते हैं।
दिल्ली क्राइम सीजऩ 3 दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगा—क्या अपराध केवल अपराधियों का दोष है, या समाज भी कहीं न कहीं उसका मौनगवाह है? शेफाली शाह के दमदार अभिनय और यथार्थवादी निर्देशन के साथ, यह सीरीज़ एक सामाजिक आईना बनेगी जो हमारी संवेदनाओं को झकझोर देगी।
यह नया सीजऩ 13 नवंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा, और यह उन दर्शकों के लिए है जो सिर्फ मनोरंजन नहीं चाहते, बल्कि सच्चाई और इंसाफ की ताकत महसूस करना चाहते हैं।

