लेटेस्ट न्यूज़
12 Nov 2025, Wed

दुलकर सलमान की ‘कांथा’ का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी एक्टर-डायरेक्टर के बीच टकराव की कहानी

राणा दग्गुबाती के प्रोडक्शन हाउस स्पिरिट मीडिया द्वारा निर्मित फिल्म ‘कांथा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ‘कांथा’ दुलकर सलमान की एक मच अवेटेड पीरियड ड्रामा फिल्म है। ट्रेलर को तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया है। दोनों ही जगह ट्रेलर को अलग-अलग शख्सियतों ने लॉन्च किया है।
दुलकर सलमान ने एक्स पर ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह एक ऐसी दुनिया है, जिसमें हमने अपना दिल लगा दिया है। आशा है कि यह आपको अपनी ओर खींच लेगी।’
कांथा में एक हॉरर फिल्म शांता के बनने की कहानी को दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत निर्देशक अय्या जिसकी भूमिका में समुथिरकानी हैं और फिल्म के एक्टर नट चक्रवर्ती टीके महादेव (दुलकर सलमान) के बीच के संघर्ष से होती है। इन एक्टर-डायरेक्टर के बीच ईगो क्लैश देखने को मिलता है। भाग्यश्री बोरसे के किरदार का नाम कुमारी है, जो शांता की हीरोइन है। शांता मॉडर्न पिक्चर्स की नई हॉरर फिल्म है। कुछ ऐसा होता है कि फिल्म का हीरो अपने ईगो और क्रिएटिव डिफरेंस के चलते फिल्म की कमान अपने हाथ में ले लेता है। हालांकि, फिल्म की हीरोइन, निर्देशक अय्या के प्रति वफादार है। इसके चलते समुथिरकानी और दुलकर के किरदारों में टकराव बढ़ जाता है। फिल्म में राणा दग्गुबाती ने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है।
‘कांथा’ के तेलुगू ट्रेलर को प्रभास ने जारी किया है और तमिल वर्जन को सिलंबरासन टी.आर. द्वारा जारी किया गया है। सेल्वामनी सेल्वराज द्वारा निर्देशित ‘कांथा’ को राणा दग्गुबाती और दुलकर सलमान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ‘कांथा’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।