राम चरण की आने वाली फिल्म पेड्डी को लेकर बढ़ती उत्सुकता के बीच अब इसका पहला गाना चिकिरी चिकिरी रिलीज़ हो गया है। इस गाने के लिए फैन्स का जोश पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहा था। राम चरण ने पहले ही इसका पोस्टर और एक छोटा वीडियो शेयर कर गाने की एक झलक दिखाई थी। इससे लोगों में जबरदस्त उत्साह बना रहा, और अब इंतज़ार खत्म चिकिरी चिकिरी सामने आ चुका है।
फिल्म पेड्डी का पहला गाना चिकिरी चिकिरी रिलीज़ हो गया है, और ये गाना वाकई दिलचस्प है—खासतौर पर इसका अनोखा शब्द चिकिरी। पूरे गाने में विज़ुअल्स इतने खूबसूरत हैं कि इसे साल के सबसे शानदार मेलोडी ट्रैक्स में गिना जा सकता है। म्यूजिक़ के जादूगर ए.आर. रहमान ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है और म्यूजिक़ में जादू भर दिया है। अगर ये सिर्फ पेड्डी की एक झलक है, तो साफ है कि फिल्म क्वालिटी और क्रिएटिविटी दोनों में बेहतरीन साबित होने वाली है।
मेकर्स ने इस गाने के ज़रिए वाकई एक शानदार रत्न पेश किया है। राम चरण जहां कमाल लग रहे हैं, वहीं इसका हुक स्टेप भी उतना ही शानदार है। ये ऐसा फुट-टैपिंग नंबर है जो यकीनन दर्शकों के दिमाग में बस जाएगा। मोहित चौहान की सुरीली आवाज़ ने इस गाने को और भी खास बना दिया है, जिससे ये एक बेहतरीन म्यूजिक़ल ट्रैक बन गया है।
टीजऱ वाकई कमाल का था, जिसमें हमने राम चरण को उनका सिग्नेचर बैटिंग शॉट करते हुए देखा था, जो इस गाने में भी दिखता है। उस झलक ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया था, और अब गाना उस उम्मीद पर पूरा उतरता है।
उप्पेना फेम निर्देशक बुच्ची बाबू सना की फिल्म पेड्डी को एक रस्टिक इमोशनल ड्रामा बताया जा रहा है। यह फिल्म राम चरण के करियर की सबसे इंटेंस भूमिकाओं में से एक मानी जा रही है। इसके बड़े पैमाने, शानदार कास्ट और ए.आर. रहमान के संगीत ने पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है।
बुच्ची बाबू सना द्वारा लिखित और निर्देशित पेड्डी में राम चरण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ शिवा राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम किरदारों में दिखेंगे। वेंकटा सतीश किलारू द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।
राम चरण की आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ का पहला गाना चिकिरी चिकिरी रिलीज, जान्हवी कपूर के ठुमके ने किया आकर्षित

