लेटेस्ट न्यूज़
23 Nov 2025, Sun

मिसेज देशपांडे से माधुरी दीक्षित का धमाकेदार कमबैक, सामने आएगा उनका सबसे खौफनाक अवतार

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रही हैं। लंबे समय बाद फैंस को उनकी झलक देखने को मिलेगी, वो भी एकदम हटके अंदाज में। खुद माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक टीजर वीडियो शेयर करके सबको चौंकाया और खुश कर दिया।
20 सेकंड के इस छोटे से वीडियो में माधुरी पहले ग्लैमरस लुक में दिखती हैं- खूबसूरत साड़ी, भारी ज्वैलरी और परफेक्ट मेकअप। फिर अचानक सीन बदलता है और वो जेल की यूनिफॉर्म में नजर आती हैं। चेहरे पर गजब का आत्मविश्वास और आंखों में खतरनाक चमक।
बस इतना देखते ही फैंस समझ गए कि इस बार माधुरी कोई आम रोल नहीं कर रही हैं। जी हां माधुरी दीक्षित अपनी आने वाली वेब सीरीज मिसेज देशपांडे में एक सीरियल किलर का किरदार निभाने जा रही हैं। यह सीरीज मशहूर फ्रेंच थ्रिलर फिल्म ला मांटे का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। मूल कहानी में एक खूंखार महिला सीरियल किलर जेल में बंद होती है। पुलिस उसे बाहर निकालती है ताकि वो एक नए कॉपीकैट किलर को पकड़ने में मदद करे। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, खेल पूरी तरह पलट जाता है।
इस सीरीज को डायरेक्ट कर रहे हैं जाने-माने फिल्ममेकर नागेश कुकुनूर, जिन्होंने दोर, इकबाल और लक्ष्मी जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। वेब सीरीज जियो हॉटस्टार पर आएगी, हालांकि अभी रिलीज डेट का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। माधुरी के फैंस तो पहले से ही दीवाने थे, लेकिन इस नए अवतार को देखकर सब हैरान हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक ने लिखा- ये माधुरी मैम का सबसे खतरनाक रोल होने वाला है, दूसरे ने कहा- धक-धक गर्ल से सीरियल किलर? उफ्फ क्या बात है। एक और यूजर ने कहा- ये लेडी अब दिल नहीं, जान लेने वाली हैं।
आखिरी बार माधुरी को हमने कलंक, टोटल धमाल और नेटफ्लिक्स की फिल्म द फेम गेम में देखा था। लेकिन मिसेज देशपांडे में वो पहली बार इतना डार्क और इंटेंस किरदार निभा रही हैं। फैंस को लग रहा है कि ये उनका अब तक का सबसे पावरफुल परफॉर्मेंस होने वाला है। तो तैयार हो जाइएज् बहुत जल्द माधुरी दीक्षित नई मिसेज देशपांडे बनकर आपके होश उड़ाने वाली हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।