धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरे इश्क में बीती 28 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और फिल्म ने पहले दिन अच्छा कारोबार किया है. आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई की है. दर्शकों को फिल्म में धनुष और कृति की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है और फिल्म की कहानी एक जुनूनी आशिक की है, जो दर्शकों को लुभा रही है. तेरे इश्क में ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या झंडे गाड़े हैं, चलिए जानते हैं.
धनुष और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म तेरे इश्क में ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म तेरे इश्क ने पहले दिन 16.4 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन किया है. तेरे इश्क में के लिए पहले दिन थिएटर में ऑल ओवर 25.77 ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ. मॉर्निंग शो में 15.29 प्रतिशत, दोपहर के शो में 21.67 प्रतिशत, इवनिंग शो में 24.55 प्रतिशत और नाइट शो में 41.56 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ.
फिल्म कई मेजर सिटी में रिलीज हुई जिसमें दिल्ली में 1195 शोज, मुंबई में 896 शोज, अहमदाबाद में 518 शोज और पुणे में 407 शोज चले थे. वहीं, धनुष के गढ़ चेन्नई में फिल्म की सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी रेट 51 फीसदी दर्ज हुआ. वहीं, बेंगलुरु में 32.75 फीसदी, हैदराबाद में 31.25 फीसदी और जयपुर में 26.33 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ. कहना गलत नहीं होगा कि मेट्रो सिटी और टियर 1 सिटीज में फिल्म तेरे इश्क ने शानदार ओपनिंग ली है.
2013 की हिट फिल्म रांझणा कीस्पिरिचुअल सक्सेसर के रूप में प्रचलित यह फिल्म बनारस के अशांत और आध्यात्मिक रूप से खूबसूरत नजारों पर आधारित है. भावनात्मक जटिलताओं और गहरे मोड़ों से भरी इस गहन प्रेम कहानी में धनुष शंकर और कृति सेनन मुक्ति का किरदार निभा रही हैं. शंकर और मुक्ति का रिश्ता खामियों से भरा, लेयर्ड और दुखद है. जब मुक्ति किसी और से शादी करने का फैसला करती है, तो उनका प्यार दिल टूटने की ओर बढ़ता है, जिससे शंकर गुस्से और जुनून में डूब जाता है. प्रेम, हानि, दिल टूटना, विश्वासघात और प्रतिशोध जैसे सबजेक्ट कहानी का आधार हैं, जो जुनून और टॉक्सिक से भरी हुई है.
28 नवंबर को तेरे इश्क में के साथ सिनेमाघरों में आई रोमांटिक फिल्म गुस्ताख इश्क को भी दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, वहीं बॉक्स ऑफिस पर इसने पहले ही दिन दम तोड़ दिया। बड़ी मुश्किल से इसकी लाखों में कमाई हो पाई है। फिल्म ने पहले दिन महज 50 लाख रुपये कमाए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि इसे तेरे इश्क में से टकराने का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। उम्मीद है कि वीकेंड में इसकी कमाई बढ़ जाए।
गुस्ताख इश्क में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी अहम भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक विभु पुरी हैं। इससे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बतौर निर्माता अपनी शुरुआत की है। फिल्म विजय के किरदार के आसपास घूमती है, जो पुरानी दिल्ली के बीचों-बीच स्थित अपने पिता के प्रिंटिंग प्रेस को बचाने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच वो नसीरुद्दीन के किरदार का शिष्य बन जाता है और उसकी बेटी से प्यार करने लगता है।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छाई धनुष-कृति की ड्रामा लव-स्टोरी फिल्म तेरे इश्क में, की बंपर कमाई, गुस्ताख इश्क का पहले ही दिन काम-तमाम

