नई दिल्ली, एजेंसी। फ्लाइट कैंसिल होने की समस्या को लेकर यात्रियों के बीच गुस्सा और आक्रोश की तस्वीरें सामने आ रही हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर एक महिला भी इसी समस्या से जूझ रही थी। उसका गु्स्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्साई विदेशी महिला एयरलाइन काउंटर पर चढ़ गई। वह अपनी फ्लाइट कैंसल होने का जवाब मांग रही थी। फ्लाइट्स के कैंसिल होने का आज पांचवां दिन है। इस समस्या की वजह से देश के अलग- अलग एयरपोर्ट्स पर हजारों दूसरे पैसेंजर फंसे हुए हैं।
एयरपोर्ट पर एक अनजान महिला ने इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ पर भी गु्स्सा जाहिर किया। इससे पहले कि वह काउंटर की खिड़की पकड़कर नंगे पैर काउंटर पर कूद जाए। महिला ने आरोप लगाया कि उसका सारा सामान बैग में पैक है। उसके पास पहनने के लिए कोई एक्स्ट्रा कपड़े नहीं हैं, क्योंकि वह दूसरे परेशान पैसेंजर्स से सपोर्ट मांग रही थी। बेसिक सुविधाओं के बिना फंसे होने से गुस्से में महिला ने खाने की भी मांग की। वह काउंटर पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ ने गुस्साई महिला को शांत करने की कोशिश की।
यात्रियों को हो रही परेशानी
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी शनिवार सुबह लंबी लाइनें, आंसू बहाते पैसेंजर और बार-बार फ्लाइट कैंसिल होने से भारी दिक्कतें सामने आईं। इंडिगो को देश भर में ऑपरेशनल देरी का सामना करना पड़ रहा था। ये दिक्कत तब आई जब डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने अपने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) ऑर्डर तुरंत रोक दिए थे। यह रेगुलेटरी रोक कई दिनों तक देश भर में देरी और कैंसिलेशन के बाद आई है। इससे इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन पर असर पड़ा है, इससे सभी सेक्टर के पैसेंजर को बहुत परेशानी हो रही है।
आज भी कई फ्लाइट्स रहीं कैंसिल
आज इंडिगो की कुल 452 फ्लाइट कैंसिल है। इनमें हैदराबाद 69, दिल्ली 106, मुंबई 109, चेन्नई 48, अहमदाबाद 19, हैदराबाद 69, जयपुर 6, चंडीगढ़ 10, विशाखापत्तनम 20 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक अकेले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शनिवार को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच सात आने वाली और बारह जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। सर्विस रुकने से लंबी वेटिंग लाइनें लग गईं, काउंटरों पर भीड़ लग गई और यात्रियों में यात्रा के दूसरे ऑप्शन न मिलने से निराशा बढ़ गई।

