दावोस, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि कनाडा को अमेरिका का शुक्रगुजार होना चाहिए। ट्रंप के मुताबिक, कनाडा को अमेरिका से कई चीजें मुफ्त में मिलती हैं। उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को सीधे संबोधित करते हुए कहा, ‘मार्क, अगली बार बयान देते समय याद रखना कि कनाडा अमेरिका की वजह से ही जिंदा है।’
ट्रंप का यह बयान तब आया जब एक दिन पहले मार्क कार्नी ने बिना नाम लिए अमेरिकी दबदबे की आलोचना की थी। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कार्नी का भाषण सुना और उन्हें लगा कि कनाडाई पीएम अमेरिका के प्रति बिल्कुल भी शुक्रगुजार नहीं हैं। उन्हें हमारा शुक्रगुजार होना चाहिए।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के 56वें शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने अपनी ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल सुरक्षा प्रणाली का जिक्र किया और कहा कि इससे कनाडा को भी सुरक्षा मिलेगी। हालांकि, ट्रंप पहले भी कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कह चुके हैं और पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाते हुए उन्हें कनाडा का गवर्नर कहा था।
सोशल मीडिया पर साझा किया था विवादित नक्शा
बता दें कि हाल ही में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक नक्शा भी साझा किया था, जिसमें कनाडा और वेनेजुएला को अमेरिकी झंडे से ढका हुआ दिखाया गया था। इसका मतलब उन पर अमेरिका का कब्जा था। यह जुबानी जंग ऐसे समय में हुई है जब एक कनाडाई अखबार ने दावा किया है कि कनाडाई सेना अमेरिकी हमले से निपटने की तैयारी कर रही है।
क्या बोले थे कनाडाई पीएम
इससे पहले मंगलवार को कार्नी ने कहा था कि दुनिया की पुरानी व्यवस्था टूट रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब सिर्फ भूगोल या पुराने समझौतों के भरोसे सुरक्षा नहीं मिल सकती। कार्नी ने कहा कि कनाडा जैसे देशों को एक साथ आना होगा। उन्होंने एक मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘अगर आप मेज पर नहीं हैं, तो आप खाने के मेन्यू में हैं।’ कार्नी ने ग्रीनलैंड पर ट्रंप के लगाए गए टैक्स का भी विरोध किया था। उन्होंने कहा था वे ग्रीनलैंड और डेनमार्क के साथ मजबूती से खडें हैं।

