नगराम थानाक्षेत्र के करसण्डा गांव में नशेड़ी बेटे ने शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर मफलर से गला कस अपने दोस्त के साथ मिलकर मां प्रेमा की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के मकसद से आरोपी ने माँ का मोबाइल फोन, सोने की लॉकेट, अंगूठी और पायल भी लूट ली। मफलर से गला कसने के बाद उसने माँ के शव को 50 मीटर दूर नाले में फेंक दिया। बुधवार को आरोपी आकाश और उसके दोस्त सुलेमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है।
दो महीने पहले छोड़ गई थी पत्नी, माँ ने बुलाने से किया था इंकार
आरोपी आकाश कुमार पुत्र संतराम नगराम थानाक्षेत्र के करसंडा का रहने वाला था। नशे की लत और आए दिन विवाद के चलते करीब दो महीने पहले उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर पास के ही गाँव स्थित अपने मायके चली गई थी। आरोपी कई बार उसे वापस लाने का प्रयास कर चुका था लेकिन ससुरालीजनों ने आकाश के गलत चाल चलन के चलते पत्नी को भेजने से इंकार कर दिया था। 6 नवंबर की रात आरोपी की मां प्रेमा अपने खेत की रखवाली करने के लिए गई थी। इस बीच आरोपी वहाँ पहुंचा और उसने माँ के फोन से पत्नी को वापस बुलाने के लिए ससुर और साले से कहा। उन्होंने मना कर दिया, आरोपी ने माँ से पत्नी को बुलाने की बात कही लेकिन माँ ने भी उसकी आदतों के चलते पत्नी को नहीं बुलाया। इससे आरोपी नाराज हो गया और माँ से झगड़ने लगा।
शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं मिले तो दोस्त के साथ की हत्या
डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि आरोपी आकाश गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त सुलेमान हुसैन पुत्र सुबराती के साथ था। इस दौरान उसने माँ से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। माँ ने पैसे देने से भी इंकार कर दिया। यह बात आरोपी को बुरी लग गई। इसके बाद दोनों ने मिलकर मफलर से माँ का गला कस दिया। इससे प्रेमा की मौत हो गई।
गुमराह करने के लिए कर डाले कई प्रयास
आरोपियों ने हत्या के बाद खेत से 50 मीटर की दूरी पर स्थित नाले में माँ का शव फेंक दिया। फिर दोनों ने मृतका का मोबाइल, सोने की लॉकेट, अंगूठी, पायल भी चोरी कर ली। घटना को रेप और लूट का रंग देने के लिए उन्होंने मृतका के कपड़े भी अस्त व्यस्त कर दिए। हालाँकि, जाँच में इसकी पुष्टि नहीं हुई। उधर ग्रामीणों ने भी उक्त आरोपियों के घटना में संलिप्त होने की चर्चाएं शुरू कर दी। खुद को निर्दोष साबित करने के लिए आरोपी अपनी माँ के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। उधर, आरोपी के भाई ने अपने पिता, भाई, चाचा और अन्य लोगों पर हत्या का शक जताते हुए तहरीर दी। जाँच में नगराम पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। डीसीपी साउथ ने बुधवार को जानकारी दी। इस दौरान एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, नगराम थानाध्यक्ष विवेक चौधरी, सर्विलांस सेल प्रभारी मंजीत सिंह समेत खुलासा करने वाली पूरी टीम मौजूद रही।