सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो उन्होंने कई खूबसूरत यादों को समेटा हुआ है। वीडियो में वह फैमिली, फ्रेंड्स के साथ नजर आ रही हैं। एक खास मौके की तस्वीरें भी इस वीडियो में शामिल हैं। साथ ही इस वीडियो के साथ एक खास मैसेज भी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने लिखा है।
नए साल पर डबल सेलिब्रेशन
सोनाली बेंद्रे ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह नए साल के जश्न को परिवार के साथ मनाती दिखीं। साथ ही नए साल पर यानी 1 जनवरी को उनका जन्मदिन भी था, तो यह सेलिब्रेशन डबल हो गया। वीडियो में अपनी फैमिली, फ्रेंड्स के साथ सोनाली बेंद्रे बर्थ डे का केक काट रही हैं।
कैप्शन में लिखा खास मैसेज
सोनाली बेंद्रे ने अपने जन्मदिन और नए साल के सेलिब्रेशन के इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। इसमें वह लिखती हैं- नए साल की नई शुरुआत, प्यार-हंसी और कई सारे केक के साथ। मैं इन पलों के लिए ग्रेटफुल हूं।’ आखिर में सोनाली नए साल का स्वागत करती हैं और लिखती हैं- ‘लेट्स गो 2025।’
कैंसर के बाद बदल गई जिंदगी
सोनाली बेंद्रे अकसर ही अपने इंटरव्यू में कहती हैं कि जिंदगी के हर पल को जीना चाहिए। वह ऐसा इसलिए कहती हैं कि उन्होंने कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ी है। साल 2018 में सोनाली को कैंसर हो गया था। इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से पलट गई लेकिन सोनाली बेंद्रे ने हार नहीं मानी। वह साल 2021 में कैंसर से मुक्त हो गईं। इस तरह सोनाली ने साबित कर दिया कि वह एक रियल लाइफ फाइटर हैं।
एक्टिंग में भी हुईं एक्टिव
कैंसर की बीमारी से मुक्त होने के बाद सोनाली बेंद्रे ने फिर से एक्टिंग की दुनिया में भी वापसी की। वह साल 2022 में एक वेब सीरीज ‘ब्रोकन न्यूज’ में नजर आईं। आगे भी सोनाली बेंद्रे ने अलग तरह की फिल्में, वेब सीरीज करने की इच्छा जताई है।