लेटेस्ट न्यूज़
10 May 2025, Sat

दूसरे बच्चे के सवाल पर अभिषेक बच्चन ने दिया हैरान करने वाला जवाब, कहा- उम्र देखो पहले…

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख के शो ‘केस तो बनता है’ में पहुंचे। यहां उन्हें दूसरे बच्चे को लेकर चिढ़ाया गया। अभिषेक बच्चन से जब पूछा गया कि वह ऐश्वर्या के साथ दूसरा बच्चा कब प्लान कर रहे हैं, तो वह मुस्कुराते-शरमाते हुए नजर आए और हैरान करने वाला जवाब दिया।
अभिषेक के यहां ‘ए’ से शुरू होते हैं सबके नाम
बातचीत में रितेश ने अभिषेक से कहा ‘अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक। ये सारे नाम ‘ए’ लेटर से शुरू होते हैं। तो जया आंटी और श्वेता कैसे छूट गए।’ ‘बी हैप्पी’ के ऐक्टर ने इस पर कहा ‘ये उनसे पूछना पड़ेगा। लेकिन हमारे परिवार में शायद एक प्रथा सी बन गई है। जैसे अभिषेक, आराध्या…’
दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर क्या बोले अभिषेक?
इसके बाद रितेश ने अभिषेक से दूसरे बच्चे के प्लान के बारे में पूछा। रितेश ने अभिषेक से कहा ‘आराध्या के बाद?’ इस पर अभिषेक ने मासूमियत वाला रिएक्शन दिया। ‘नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना।’ इस पर रितेश ने कहा ‘उतना कौन रुकता है? जैसे रितेश, रियाना और राहिल (रितेश के दो बच्चे)। अभिषेक, आराध्या…’ इसके बाद अभिषेक मुस्कुराते हैं और कहते हैं ‘उमर का लिहाज करो रितेश। मैं तुमसे बड़ा हूं।’
ऐश्वर्या-अभिषेक के अलग होने की थीं अफवाहें
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से 2007 में शादी की थी। पिछले साल अफवाहें थीं कि दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। हालांकि दोनों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उनके परिवार के निजी मामलों को लेकर चल रही अटकलों पर चर्चा की गई थी। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि हमारी निजता का सम्मान करें और किसी भी गलत जानकारी पर भरोसा न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *