लेटेस्ट न्यूज़
31 Jan 2026, Sat

एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान उत्पीड़न का लगाया आरोप, पुलिस में शिकायत कराई दर्ज

मिमी चक्रवर्ती ने एक लाइव स्टेज शो के दौरान उत्पीड़न और अपमान का आरोप लगाया है। यह घटना रविवार को बनगांव शहर के नयाग्राम इलाके में हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई।
मिमी की शिकायत के अनुसार, आयोजकों में से एक व्यक्ति तन्मय शास्त्री स्टेज पर चढ़ गया। उसने मिमी की परफॉर्मेंस को बीच में रोक दिया और आधी रात को उन्हें स्टेज से उतरने के लिए कहा। मिमी ने कहा कि इस घटना से उन्हें बहुत अपमान और बुरा लगा। उन्होंने ईमेल के जरिए बनगांव पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी।
तन्मय शास्त्री का बयान
दूसरी तरफ, आयोजक युवक संघ क्लब ने इन आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि मिमी तय समय से करीब एक घंटा लेट आईं। तन्मय शास्त्री ने कहा, ‘कार्यक्रम की इजाजत सिर्फ आधी रात तक की थी। इलाके में छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं होने वाली हैं, इसलिए कार्यक्रम को समय पर रोकना पड़ा। हमने मिमी का अपमान नहीं किया और न ही उन्हें परेशान किया। उनके आरोप बिल्कुल गलत हैं।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मिमी के बॉडीगार्ड्स ने क्लब की महिला सदस्यों के साथ बदतमीजी की, जो रात 11:45 बजे उन्हें सम्मान देने स्टेज पर आई थीं।
मिली को हुई है गलतफहमी
तन्मय शास्त्री ने आगे कहा, ‘हमें पता है कि मिमी एक बड़ी स्टार हैं, लेकिन अगर हम रात 12 बजे के बाद कार्यक्रम चलाते तो पुलिस खुद आकर बंद करवा देती और हम पर केस करती। अगर मिमी को कोई गलतफहमी हुई है या उन्हें बुरा लगा है, तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं।’ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कौन हैं मिमी चक्रवर्ती
मिमी चक्रवर्ती एक भारतीय बंगाली अभिनेत्री, गायिका और पूर्व राजनीतिज्ञ हैं। वह मुख्य रूप से टॉलीवुड (बंगाली फिल्म उद्योग) में अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं। 2019 में, उन्होंने राजनीति में कदम रखा और TMC (तृणमूल कांग्रेस) के टिकट पर जादवपुर से लोकसभा सांसद चुनी गईं, लेकिन स्थानीय नेताओं के साथ मतभेद के कारण 2024 में इस्तीफा दे दिया।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।