अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1990 के दशक में की थी। उन्होंने अब तक अपनी फिल्मी यात्रा में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। अभिनेता ने कहा कि फिल्म उद्योग एक परिवार होने के बावजूद एकता की कमी है। चैट में, अक्षय के साथ उनके सह-अभिनेता वीर पहारिया भी थे और वीर ने अक्षय से बॉलीवुड में उनके करियर के बारे में पूछा।
आईएमडीबी के एक चैट शो में वीर ने अक्षय से कई सवाल पूछे, जिनमें से एक था, ‘क्या फिल्मों या बॉलीवुड के बारे में कुछ ऐसा है जिसे आप बदलना चाहेंगे?’ इस पर अक्षय ने तुरंत जवाब दिया, ‘अगर मुझे हमारे उद्योग के बारे में कुछ भी बदलने का मौका मिलता है, तो मैं हमारे उद्योग में और अधिक एकता लाना चाहूंगा।’
इंडस्ट्री को लेकर कही ऐसी बात
अक्षय कुमार ने कहा, हम एक परिवार की तरह हैं। हम एक आइसोलेशन में काम करते हैं। अब हम अलग होते जा रहे हैं। हमें एक दूसरे की सफलता को भी मनाना चाहिए। इससे हमारे और दूसरों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
अजय देवगन ने कही ये बात
अजय देवगन ने भी कुछ ऐसा ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा था। अजय देवगन ने कहा, मैं मानता हूं कि हमारे पास एकता नहीं हूं। इस बात को अक्षय कुमार ने भी माना। उन्होंने कहा, मैं इस बात की सराहना करता हूं कि किस तरह से एक साथ मिलकर काम करते हैं। दोनों इस दौरान साउथ सिनेमा के काम को लेकर बात कर रहे थे।
इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार इन दिनों ‘शंकरा’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
बॉलीवुड में ये बदलाव लाना चाहते हैं अक्षय कुमार, स्काई फोर्स एक्टर ने दिया वीर पहाड़िया को जवाब
