अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. उम्मीद के मुताबिक थिएटर में रिलीज होते ही फिल्म ने धमाके पर धमाके करना शुरु कर दिए हैं. पहले ही दिन फिल्म ने आरआरआर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करते हुए 175 करोड़ कमाए. वहीं वर्ल्डवाइड भी इसने सभी भारतीय फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 294 करोड़ की कमाई की. पुष्पा 2 की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने पेड प्रीव्यू शो भी चलाए जिससे भी उन्होंने जमकर नोट छापे. पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यू की कमाई 10.65 करोड़ हुई. वहीं फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन 250 करोड़ के पार हो गया और वर्ल्डवाइड इसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. आइए जानते हैं फिल्म की तीसरे दिन की कमाई.
पुष्पा 2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई और इसने जबरदस्त ओपनिंग करते हुए 175 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे दिन इसने 93.8 करोड़ रुपये कमाए और अब तीसरे दिन फिल्म ने धुआंधार कमाई करते हुए 115 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म का तीन दिनों का कलेक्शन 383.7 करोड़ हो गया है. यह कलेक्शन पेड प्रीव्यू समेत है. फिल्म ने तीसरे दिन तेलुगु में 31.5 करोड़, हिंदी में 73.5 करोड़, तमिल में ? 7.5 करोड़, कन्नड़ में 0.8 करोड़ और मलयालम में 1.7 करोड़ का कलेक्शन किया है.
पुष्पा 2 ने भारत के साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर पैसा छापा है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्डतोड़ 294 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था और अब फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसी के साथ पुष्पा 2 ने सबसे तेज 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अभी रविवार के आंकड़े आना बाकी है.
अभी पुष्पा 2 का पहला वीकेंड पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ और इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. आरआरआर को पछाड़ सबसे बड़ी ओपनिंग, जवान को पछाड़ हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग और वर्ल्डवाइड भी फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. वहीं अब फिल्म ने अब तक सबसे तेज 500 करोड़ भी वर्ल्डवाइड कमा लिए. अब मेकर्स की नजरें वीकेंड कलेक्शन पर है जिसमें उन्हें उम्मीद है कि फिल्म दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. अगर कलेक्शन की रफ्तार ऐसी ही रही तो फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ा का आंकड़ा पार करने वाले क्लब में शामिल हो जाएगी.