नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी नियोक्ता कंपनी अमेजन अपने लगभग छह लाख कर्मचारियों के स्थान पर रोबोट लगाने की तैयारी कर रही है। पिछले दो दशकों में अमेजन ने लाखों गोदाम कर्मचारियों की भर्ती की है, अनुबंधित ड्राइवरों का बड़ा नेटवर्क तैयार किया है और नियुक्ति, निगरानी व प्रबंधन के लिए उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया है। अब कंपनी अपने कार्यस्थलों पर बड़े बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
अमेजन के आंतरिक दस्तावेजों और अधिकारियों से हुई बातचीत से पता चला है कि कंपनी का अगला लक्ष्य कर्मचारियों के स्थान पर रोबोटिक सिस्टम लागू करना है। वर्ष 2018 के बाद से अमेजन के अमेरिकी कर्मचारियों की संख्या तीन गुना से अधिक बढ़कर लगभग 12 लाख हो गई है। लेकिन कंपनी की ऑटोमेशन टीम का अनुमान है कि 2027 तक अमेजन 1.6 लाख नई भर्तियों से बच सकती है, जिससे प्रत्येक डिलीवरी आइटम पर करीब 30 सेंट की बचत होगी।
छह लाख नौकरियों पर खतरा
अमेजन के अधिकारियों ने बोर्ड के समक्ष यह अनुमान जताया है कि रोबोटिक ऑटोमेशन के जरिये कंपनी आने वाले वर्षों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने से बच पाएगी और 2033 तक दोगुने उत्पाद बेचने का लक्ष्य हासिल करेगी। इसका अर्थ है कि कंपनी को लगभग छह लाख नए कर्मचारियों की जरूरत नहीं पड़ेगी। दस्तावेजों के अनुसार, अमेजन की रोबोटिक्स टीम का अंतिम लक्ष्य अपने 75 प्रतिशत कार्यों को स्वचालित (ऑटोमेट) करना है।
अमेजन में होगी कर्मचारियों की छंटनी!, 6 लाख रोबोट लगाने की तैयारी में कंपनी, रिपोर्ट में खुलासा

