लेटेस्ट न्यूज़
21 Dec 2025, Sun

अफगान नागरिकों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद लिया एक्शन

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास बुधवार को फायरिंग हुई। इसमें 2 नेशनल गार्ड पर हमला हुआ। एक गार्ड की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है। इस फायरिंग का संदिग्ध अफगानी नागरिक है। इसी के बाद अब अमेरिका ने अफगानी नागरिकों के खिलाफ एक्शन लिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मारको रुबियो ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान के पासपोर्ट पर यात्रा करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए वीजा जारी करना रोक दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में रुबियो ने लिखा, राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व वाले स्टेट डिपार्टमेंट ने अफगान पासपोर्ट पर यात्रा करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए वीजा जारी करना रोक दिया है। अपने लोगों की सुरक्षा करना अमेरिका की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

इसी बीच, अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने सभी शरण से संबंधित निर्णयों को रोक दिया है, जब तक कि हर प्रवासी के बैकग्राउंड की पूरी तरह से जांच और स्क्रीनिंग नहीं हो जाती। यह जानकारी USCIS के निदेशक जोसेफ़ एल्डो ने दी। एक पोस्ट में, एल्डो ने 29 नवंबर को एक्स पर लिखा, USCIS ने सभी शरण संबंधी निर्णय रोक दिए हैं, जब तक हम यह सुनिश्चित न कर लें कि हर विदेशी की अधिकतम स्तर तक जांच और स्क्रीनिंग हो चुकी है। अमेरिकी जनता की सुरक्षा हमेशा पहले आती है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से प्रवासियों पर की गई ताजा कार्रवाई उस घटना के बाद सामने आई है, जिसमें एक अफगान नागरिक, जिसकी पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई, ने बुधवार, 26 नवंबर को व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक दूर दो गार्ड्स पर गोली चला दी।

रॉयटर्स के अनुसार, इनमें से एक, 20 वर्षीय आर्मी स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय अमेरिकी वायुसेना के स्टाफ सार्जेंट एंड्र्यू वोल्फ़ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि उनका प्रशासन सभी थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाले प्रवासियों पर स्थायी प्रतिबंध लागू करेगा, ताकि अमेरिकी व्यवस्था को पूरी तरह पुनर्स्थापित होने के लिए समय मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका देश के अंदर मौजूद गैर-नागरिकों को दिए जाने वाले संघीय लाभ और सब्सिडी बंद कर देगा। इसी बीच, USCIS के निदेशक जोसेफ एडलो ने बताया कि ट्रंप के निर्देश के बाद उन्होंने चिंताजनक देशों से आने वाले सभी व्यक्तियों के ग्रीन कार्ड आवेदनों की व्यापक और गहन समीक्षा का आदेश दिया है।

एक अन्य पोस्ट में, एडलो ने एक्स पर लिखा, POTUS के निर्देश पर, मैंने हर चिंताजनक देश से आने वाले हर विदेशी के हर ग्रीन कार्ड की पूर्ण, कठोर दोबारा जांच का निर्देश दिया है। ग्रीन कार्ड पर कार्रवाई के अलावा, ट्रंप प्रशासन ने नया दिशानिर्देश जारी किया है, जिसके तहत 19 उच्च-जोखिम वाले देशों से आने वाले विदेशियों की जांच में देश-विशिष्ट कारकों को शामिल किया जा सकता है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।