लेटेस्ट न्यूज़
3 Aug 2025, Sun

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर “अनंता” कार्यक्रम आयोजित, गार्गी को अनन्ता गर्ल्स अचीवर्स अवॉर्ड- 2025

-कथक के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया सम्मानित

लखनऊ । राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में “अनंता” कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह, साहित्यकार ने मुख्य अतिथि तथा श्रीमती बबीता चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागिता की।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बेटियों को समान अवसर दिलाने, उनकी शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें गणमान्य अतिथियों ने बेटियों की प्रगति और उत्थान के लिए अपने संकल्प व्यक्त किए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि अवसरों की भी आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा को बेटियों के लिए सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल स्वयं सशक्त होती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करती है।

वहीं विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबीता चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों की उन्नति के बिना समाज की प्रगति अधूरी है। उन्होंने बालिका सशक्तिकरण के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समाज को बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में सार्थक कदम उठाने होंगे। आज हम बेटियों के सशक्तिकरण का जश्न मना रहे हैं। हाल ही में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने 10 वर्ष पूरे किए, जिससे लिंगानुपात बढ़ा, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करोड़ों खाते खुले, और शिक्षा व खेल में बेटियों ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं। सैनिक स्कूलों से सेना तक, सियाचिन ग्लेशियर से विज्ञान और खेल तक—बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। मैं सभी बेटियों से आग्रह करती हूं कि अपने रोल मॉडल सोच-समझकर चुनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को साकार करें। आपका सशक्तिकरण ही राष्ट्र का भविष्य है। इस आयोजन के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार।

गार्गी को किया गया सम्मानित

सम्मान समारोह में लखनऊ की छह वर्षीय गार्गी द्विवेदी को कत्थक के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बता दें कि गार्गी द्विवेदी सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की कक्षा एक की छात्रा हैं और कत्थक के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। गार्गी ने इस छोटी सी उम्र में ही कत्थक के माध्यम से हर किसी के दिल में जगह बनाई है। मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्या बिन्दु सिंह एवं विशिष्ट अतिथि महिला आयोग उप्र की अध्यक्ष बबिता चौहान ने गार्गी की इस उपलब्धि को सराहा।

हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सभी यहां राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ एवं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम अनंता में एकत्रित हुए हैं। दरअसल, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। एक बेटी के देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने पर इस खास दिन को बेटियों के नाम समर्पित करते हुए हर साल 24 जनवरी का दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। राष्ट्रीय बालिका दिवस लड़कियों के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह हमें याद दिलाता है कि समाज में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने और लड़कियों को समान अवसर देने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए ।

सम्मान समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 विशिष्ट बालिकाओं को “गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया। इन बालिकाओं ने शिक्षा, विज्ञान, कला, खेल, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से समाज को नई राह दिखाई है।

समारोह के दौरान “रील फॉर रियल चेंज” गतिविधि के तहत प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुत किए गए, जिनमें महिला सशक्तिकरण की वास्तविकता को उजागर किया गया। रील प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. शालिनी, डॉ. शिल्पी और डॉ. प्रेक्षी शामिल रहीं। उन्होंने सभी प्रस्तुतियों का गहन निरीक्षण और विश्लेषण करते हुए उत्कृष्टता, रचनात्मकता एवं प्रभावशीलता के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।

आशा क्लब की अध्यक्ष जान्हवी द्वारा रचित कविता पर एक भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई, जिसमें कलाकारों ने अपनी अद्भुत अभिव्यक्ति और नृत्य कौशल के माध्यम से कविता के भावों को सजीव कर दिया।

कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण, एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो डॉ मंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ. प्राची श्रीवास्तव, सचिव, आशा क्लब, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *