कार्तिक आर्यन की हीरोइन अनन्या पांडे चर्चा में छाईं। सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वह ब्लू बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। अनन्या के इस गॉर्जियस लुक ने फैंस का दिल पूरी तरह जीत लिया है। उनकी तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर खूब शेयर हो रही हैं और कोई उनके इश लुक की तारीफ कर रहा है, तो कई उनको ट्रोल भी करते दिख रहे हैं। अनन्या की ये खूबसूरत तस्वीरें फैशन डिजाइनर प्रियंका कपाड़िया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की हैं। तस्वीरों में अनन्या की नैचुरल ब्यूटी और भी निखरा हुआ चेहरा नजर आ रहा है। कैमरे के सामने उनका कॉन्फिडेंस और ग्रेस देखकर फैंस की नजरें उन पर टिक ही जा रही हैं।
एक्ट्रेस ने इस बार ब्लू बनारसी साड़ी को चुना है, जिसमें बेहद बारीक गोल्डन जरी की कारीगरी की गई है। साड़ी पर किया गया हैंडवर्क इसे और भी एलिगेंट बना रहा है। अनन्या ने पल्लू को ट्रेडिशनल तरीके से नहीं, बल्कि रैप स्टाइल में लिया है, जिसमें उनका कर्वी फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है। अनन्या के इस लुक को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा उनके हॉल्टर नेक ब्लाउज पर हो रही है। इस ब्लाउज में मॉडर्न और ट्रेडीशनल का परफेक्ट मिक्स देखने को मिल रहा है। पीछे की ओर दी गई डोरी पूरे लुक का फोकस नेकलाइन पर ले आ रही है। इसी ब्लाउज को देखते हुए कई फैंस ने उन्हे ट्रोल भी किया है, लोगों का सवाल है कि उन्होंने इतना टाइट ब्लाउज कैसे मैनेज किया?
इस तरह का एक नहीं बल्कि कई यूजर्स ने सवाल किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स को अनन्या का ये स्टाइल पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने यह सवाल किया, लेकिन अनन्या का कॉन्फिडेंस बता रहा है कि उन्होंने इसे बेहद खूबसूरती से कैरी किया है। अनन्या ने अपने आउटफिट को गोल्डन चांदबाली इयरिंग्स के साथ मैच किया है, जिनमें पर्ल और ग्रीन एमरल्ड की डिटेलिंग है। मेकअप नैचुरल रखा गया है ताकि साड़ी की रिचनेस उभरकर आए। बालों में लाल गुलाब लगाकर उन्होंने अपने लुक को क्लासी और एथनिक टच दिया है। काम की बात करें तो अनन्या जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में नजर आएंगी। इसके अलावा वह लक्ष्य के साथ अपनी रोमांटिक फिल्म चांद मेरा दिल में भी दिखाई देंगी।

