लेटेस्ट न्यूज़
12 Jul 2025, Sat

ब्लो ड्राई करते वक्त कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, तो हो जाएं सावधान

अक्सर कुछ लोग बालों को सुखाने या उन्हें मैनेजेबल बनाने के लिए ब्लो ड्राई का इस्तेमाल करते हैं। बालों को ब्लो ड्राई करने से वो काफी स्ट्रेट और बाउंसी हो जाते हैं। लेकिन अगर ब्लो ड्राई करते समय कुछ बातों का ख्याल न रखा जाए तो इसका असर आपके बालों की हेल्थ पर पड़ सकता है। कई बार कुछ लोग बिना हीट प्रोकेटक्टर इस्तेमाल किए ही बालों में ब्लो ड्राई करने लगते हैं, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं।
वहीं, ऐसी ही कई और गलतियां हैं जो अक्सर लोग ब्लो ड्राई करते वक्त करते हैं। अगर आप भी इन्हीं गलतियों को दोहरा रहे हैं तो सावधान होने की जरूरत है। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कौन सी हैं वो गलतियां जो बालों में ब्लो ड्राई करते वक्त नहीं करनी चाहिए और इनका बालों पर क्या नुकसान होता है।
अक्सर लोग गीले बालों में ही ब्लो ड्राई करने लगते हैं, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है। गीले बालों में ब्लो ड्राई करने से बाल डैमेज हो सकते हैं। इसलिए हमेशा तब ही ब्लो ड्राई करनें जब बाल पूरी तरह से सूख जाएं। साथ ही बालों को कंघी से सुलझाते रहें इससे बाल कम टूटते हैं और बाल ज्यादा स्ट्रेट होते हैं।
बहुत ज्यादा ड्राई हेयर में ब्लो ड्राई करना
जैसे कुछ लोग बहुत ज्यादा गीले बालों में ब्लो ड्राई करते हैं। वैसे ही कुछ लोग बहुत ज्यादा ड्राई हेयर में ब्लो ड्राई कर लेते हैं। अगर आप ड्राई हेयर में ब्लो ड्राई करेंगे तो इससे उनके डैमेज होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है और बाल और ज्यादा रूखे-बेजान लग सकते हैं। इसलिए हमेशा थोड़े गीले बालों में ही ब्लो ड्राई करें।
स्कैल्प के पास ब्लो ड्राई करना
हमेशा कहा जाता है कि जब भी किसी हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल बालों में करें तो इसे जड़ों से दूर रखना चाहिए। ब्लो ड्राई करते वक्त भी स्कैल्प को बचाना चाहिए। इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं , जिससे हेयर फॉल हो सकता है या बढ़ सकता है। साथ ही बाल ड्राई भी हो सकते हैं।
दिन में कई बार ब्लो ड्राई करना
अगर आप दिन में कई बार ब्लो ड्राई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि बालों में बार-बार हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है। साथ ही बाल बहुत ज्यादा ड्राई भी हो सकते हैं। इसलिए बस दिन में 1 बार ही इसका इस्तेमाल करें।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।