लेटेस्ट न्यूज़
31 Jan 2026, Sat

टी-20 विश्व कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज, जानिए शीर्ष पर कौन

नईदिल्ली। टी-20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगा। इस प्रारूप में अक्सर बल्लेबाजों की दहाड़ सुनाई देती है। ऐसे में टीमें अमूमन बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहती है। इस बीच कई बार गेंदबाज भी धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच को अकेले दम ही अपनी ओर मोड़ने में सफल रहते हैं। आइए टी-20 विश्व कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम दर्ज है। उन्होंने 2012 के टी-20 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने 4 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इस बीच उन्होंने 2 मेडन ओवर किए थे। मेंडिस विश्व कप के किसी एक मैच में 6 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उस मैच में जिम्बाब्वे की टीम 100 रन पर ही ढेर हो गई थी।
रंगना हेराथ टी-20 विश्व कप में 5 विकेट लेने वाले श्रीलंका के 2 स्पिनरों में शामिल हैं। उन्होंने 2014 के ग्रुप-1 मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3.3 ओवर में 3 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। चटगांव में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में हेराथ की उम्दा गेंदबाजी के सामने कीवी टीम 15.3 ओवर में 60 रन पर ही सिमट गई थी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी उमर गुल ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने 3 ओवर में 6 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। उन्होंने स्कॉट स्टायरिस, पीटर मैकग्लाशन, नाथन मैकुलम, जेम्स फ्रैंकलिन और काइल मिल्स के विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड की टीम 99 रन पर ढेर हो गई थी और पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी सूची में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में युगांडा के खिलाफ 4 ओवर में 9 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए थे। मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में युगांडा की टीम 58 रन पर ढेर हो गई थी। फारूकी ने रोनक पटेल, रोजर मुकासा, रियाजत अली शाह, रोबिन्सन ओबुया और ब्रायन मसाबा को अपना शिकार बनाया था।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।