लेटेस्ट न्यूज़
2 Jul 2025, Wed

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

बाइक रैली के माध्यम से रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास

लखनऊ | राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आज डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में राज्य रक्त संचरण परिषद, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सबसे पहले इसकी शुरुआत एक जागरूकता बाइक रैली से हुई जिसे राज्य रक्त संचरण परिषद की उपाध्यक्ष अमृता सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सैकड़ों मेडिकल की छात्र–छात्राएँ, पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली ने लखनऊ की सड़कों पर जागरूकता का संदेश फैलाते हुए रक्तदान के महत्व को दर्शाया |

इसके बाद डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सभागार में *रक्तदान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ सीएम सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया | साथ ही सभी से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया | इस समारोह में उन रक्तदाताओं और संस्थाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया ।


इस मौके पर राज्य रक्त संचरण परिषद की उपाध्यक्ष अमृता सोनी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए कहा रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है | इसलिए स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हमें सभी वर्गों से सहयोग चाहिए। स्वैच्छिक रक्तदान से न केवल कई जीवन बचाए जा सकते हैं बल्कि इससे समाज में निस्वार्थ सेवा की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य अगले वित्तीय वर्ष तक 20 लाख रक्त यूनिट एकत्रित करना है और यह लक्ष्य केवल समाज की सक्रिय भागीदारी से ही संभव हो सकता है।
इस अवसर पर डॉ. रविन्द्र कुमार निदेशक, राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश,गीता अग्रवाल सदस्य सचिव, डॉ. प्रद्युम्न सिंह डीन एवं डॉ. सुभ्रत चंद्रा एवं अन्य उपस्थित रहे । साथ ही प्रदेश भर से आईं उत्कृष्ट रक्तदान करने वाली संस्थाएं, रक्तदाता, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेता, संस्थान के फैकल्टी/डॉक्टर्स, पैरामेडिकल्स, एमबीबीएस छात्र/छात्राएं, नर्सिंग के छात्र/छात्राएं, और राज्य रक्त संचरण परिषद के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने रक्तदान करने व लोगों को जागरूक करने की शपथ ली |

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता

रक्तदान के महत्व को समझाने और लोगों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए जिले के अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । इनमें नेशनल पीजी कॉलेज, सहारागंज मॉल, लोहिया संस्थान, चारबाग रेलवे स्टेशन सहित आठ स्थान शामिल रहे । इन नुक्कड़ नाटकों में कलाकारों ने सरल और प्रभावी ढंग से यह संदेश दिया कि कैसे एक छोटी सी पहल जैसे स्वैच्छिक रक्तदान जीवन बचाने में सहायक हो सकती है। इन नाटकों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और रक्तदान की महत्ता को समझा।

कैंडल मार्च निकालकर जागरूकता बढ़ाई

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर 1090 चौराहा से लोहिया पार्क तक एक कैंडल मार्च निकाला गया | इस मार्च में करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें छात्र–छात्राएँ पैरामेडिकल स्टाफ और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल थे।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *