- लखनऊ सिविल डिफेन्स ने भी किया प्रतिभाग
लखनऊ – सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में स्तिथ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आज ‘रन फॉर यूनिटी’ के कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं, जिनमें लाखों युवाओं, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है।
इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और कहा कि भारत की अखंडता और एकता के लिए जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किया, और कहा कि भारत की अखंडता और एकता के लिए जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किया, उन लौह पुरुष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारें। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें हर उस शक्ति का विरोध करना चाहिए जो राष्ट्र की एकता को कमजोर करने का प्रयास करती है।

एकता का संदेश लेकर दौड़ी सिविल डिफेन्स लखनऊ : रन फॉर यूनिटी में लखनऊ की सिविल डिफेन्स कोर ने भी अपनी टीम के साथ प्रतिभाग किया। बता दें कि यह दौड़ हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल एवं विधायक गण उपस्थित रहे।

 By Lucknow (Desk)
By Lucknow (Desk)            
 Aryavartkranti Bureau
Aryavartkranti Bureau