श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर में बारिश के बीच मंगलवार को डोडा जिले में बादल फटने की खबर सामने आई है। यहां बादल फटने के बाद आई बाढ़ में 10 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, चिनाब नदी बेसिन में बारिश की वजह से कलनई नदी और तवी नदी सुबह से ही उफान पर है। जिले के होंडा थात्री, गंडोह और भलेसा क्षेत्र में बाढ़ की सूचना मिल रही है। अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार, कठुआ जिले में सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में 155.6 मिमी बारिश हुई है। इसके बाद डोडा के भद्रवाह में 99.8 मिमी, जम्मू में 81.5 मिमी और कटरा में 68.8 मिमी बारिश हुई है। जिले के उपजिलाधिकारी अरुण कुमार बाद्या ने बताया कि पिछले 72 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ घरों में दरारें आ गई हैं और लगभग 4-5 घर खतरे में हैं। वे रहने लायक नहीं हैं।
बारिश और भूस्खलन की वजह से रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर यातायात बाधित है और कटरा-शिवखोड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से 27 अगस्त तक ऊंचाई वाले इलाकों में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में बचाव और राहत टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। खतरे वाले इलाकों को खाली करा दिया गया है।