वॉशिंगटन, एजेंसी। स्पेसएक्स रॉकेट नासा के क्रू-स्वैप मिशन के सभी चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पहुंच गया है। इसके साथ ही सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के घर लौटने का रास्ता भी साफ हो गया है। बता दें, विलियम्स और विल्मोर पिछले नौ महीनों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं। उन्हें वहां से निकालने के लिए नासा और स्पेसएक्स ने मिलकर क्रू-10 मिशन लॉन्च किया था।
रविवार सुबह स्पेस स्टेशन पहुंचा स्पेसएक्स कैप्सूल
शुक्रवार को शाम 7:03 बजे ईटी पर फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने के करीब 29 घंटे बाद, क्रू-10 अंतरिक्ष यात्रियों का स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल रविवार को सुबह 12:04 बजे ईटी (सुबह 9:40 बजे IST) पर आईएसएस में शामिल हो गया।
सुनीता विलियम्स ने चालक दल को गले लगाया
स्टेशन के सात सदस्यीय चालक दल ने चारों अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत किया, जिसमें विल्मोर और विलियम्स भी शामिल हैं। इसके बाद सब लोगों ने तस्वीरों के लिए पोज दिए। बता दें, नासा ने इसका लाइव टेलीकास्ट किया था।
बुधवार को घर वापसी
विलमोर और विलियम्स बुधवार को सुबह 4 बजे ET (1 PM IST) पर ISS से रवाना होने वाले हैं, उनके साथ NASA के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी होंगे। हेग और गोरबुनोव सितंबर में क्रू ड्रैगन क्राफ्ट पर ISS के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें विल्मोर और विलियम्स के लिए दो खाली सीटें थीं, और तब से वह क्राफ्ट स्टेशन से जुड़ा हुआ है।
क्रू-10 पर कौन है?
क्रू-10 के क्रू में NASA के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापानी अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रूसी अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव शामिल हैं। ये क्रू लगभग छह महीने तक स्टेशन पर रहने वाला है। क्रू-स्वैप मिशन राजनीति में उलझ गया क्योंकि ट्रम्प और उनके सलाहकार एलन मस्क, जो स्पेसएक्स के सीईओ भी हैं, ने क्रू-10 को जल्दी लॉन्च करने का आग्रह किया। उन्होंने बिना सबूत के दावा किया कि ट्रम्प के पूर्ववर्ती जो बाइडन ने राजनीतिक कारणों से विल्मोर और विलियम्स को स्टेशन पर छोड़ दिया था।
क्रू 10 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा, नौ महीने बाद बुधवार को घर के लिए रवाना होंगे बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स
