भारत में दिवाली का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। ये पर्व रोशनी के साथ ही नई उमंग लेकर आता है। घर और मार्केट को दीए, लाइट्स और रंगोली से सजाया जाता है। इस खास पर्व पर हर कोई अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को गिफ्ट देकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन जब भी तोहफा खरीदने के लिए जाते हैं तो बजट का खास ध्यान रखना पड़ता है। कुछ लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि कम बजट में अच्छा गिफ्ट कैसे मिलेगा? क्योंकि आज कल जिस तरह महंगाई आसमान छू रही है। ऐसे में कम पैसों में अच्छा गिफ्ट खरीदना किसी चैलेंज से कम नहीं है।
तोहफे की कीमत नहीं बल्कि उसके पीछे छिपा प्यार मायने रखता है। लेकिन लोग कोशिश करते हैं कि वो अच्छे से अच्छा गिफ्ट दें। तो अगर आप भी इस दिवाली 500 रुपये में कोई बढ़िया, यूजफुल और अच्छा गिफ्ट तलाश रहें तो ये खबर आपके काम आ सकती हैं। यहां हम आपको बताएंगे 500 रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट गिफ्ट आइडियाज।
मिट्टी या हैंड-पेंटेड दीये
दिवाली पर हर कोई अपने घर को दीयो से सजाता है। ऐसे में अगर आप किसी को मिट्टी या हैंड-पेंटेड दीये देते हैं तो ये उनके बहुत काम आ सकता है। खासबात की ये इतने महंगे भी नहीं आते हैं। आपको बहुत खूबसूरत दीए 200 से 400 रुपये में मिल जाएंगे। इसके लिए आप दिल्ली की सरोजनी नगर, लाजपत नगर और सदर बाजार जा सकते हैं।
छोटे ड्राई फ्रूट्स पैक
दिवाली पर आप एक हेल्दी और न्यूट्रिश से भरपूर गिफ्ट भी अपने खास लोगों को दे सकते हैं। इसके लिए ड्राई फ्रूट का पैक दें। ये कई साइज में आते हैं। आप 400 रुपये में मिलने वाला छोटा ड्राई फ्रूट का पैक दे सकते हैं। ये सेहत भी बनाएगा और आपकी जेब पर ज्यादा भारी भी नहीं पड़ेगा।
टेबल डेकोर या शोपीस
घर को सजाने के लिए ज्यादातर लोग टेबल डेकोर आइटम खरीदते हैं। हर किसी के ऐसे गिफ्ट खूब पसंद आते हैं। साथ ही ये वेस्ट भी नहीं जाते। इस दिवाली आप भी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को कोई मूर्ति, टेबल लैंप, शंक या छोटी शोपी दे सकते हैं। ये 250 से 450 रुपये के बजट में आराम से आ जाएगा। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इसे खरीद सकते हैं।
सेंटिड कैंडल भी है अच्छा ऑप्शन
घर को महकाने के लिए रूम स्प्रे अब पुराने हो गए हैं। अब लोग सेंडिट कैंडल का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में दिवाली वो मौका है जब आप अपने खास लोगों को सेंडिट कैंडल दे सकते हैं। ये दिखने में बेहद खूबसूरत होती हैं और जेब पर भारी भी नहीं पड़ती। सेंटिड कैंडल आपको 150 से 400 रुपये आराम से मिल जाएगी।
दीया होल्डर भी बजट में
दिवाली के मौके पर दीए से घर को सजाया जाता है। आजकल मार्केट कई तरह के दीए मिल जाएंगे। वहीं अब दीया होल्डर भी काफी ट्रेंड में है। ये काफी यूनिक गिफ्ट है और हर किसी को पसंद आएगा। दीया होल्डर के लिए आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा लोकल मार्केट से जाकर भी इसे खरीद सकते हैं। 500 रुपये के अंदर आराम से आपको एक शानदार दीया होल्डर मिल जाएगा।
डिस्क्लेमर : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से विशेषज्ञ राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें। आर्यावर्त क्रांति इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

