वैसे तो फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों अक्सर ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन हाल ही में दोनों के बारे में काफी ज्यादा बातें शुरू हो चुकी है। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है। इस विवाद में बैक टू बैक कुछ न कुछ मुद्दा लाया ही जा रहा है, लेकिन हाल ही में इसमें तब बड़ा ट्विस्ट आया, जब दिलजीत दोसांझ के एक फैन ने एपी ढिल्लों की उठाई हुई सारी बातों पर फैक्ट्स का चिठ्ठा दे मारा और उन्हें झूठा बताया है।
दरअसल, मामला शुरू होता है इंदौर से जहां कुछ दिनों पहले दिलजीत दोसांझ ने अपना शो किया था। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर एपी ढिल्लों और करण औजला को उनके इंडिया टूर के लिए बधाइयां दी। हालांकि, एपी ढिल्लों का इस पर जो रिप्लाई आया, वो दिलजीत की सोच से परे था। एपी ढिल्लों ने चंडीगढ़ में अपने शो के दौरान दिलजीत दोसांझ के मैसेज का जिक्र करते हुए ये दावा किया कि दिलजीत ने उन्हें सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया हुआ है।
दिलजीत ने दिया था सिंगर को जवाब
एपी ढिल्लों ने कहा, “मैं सिर्फ एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं, भाई पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करना। मैं मार्केटिंग के बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो। मैं तीन साल से काम कर रहा हूं क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद में देखा है?” एपी के इस मैसेज का जवाब देते हुए दिलजीत ने एक स्टोरी शेयर की। दिलजीत ने अपनी स्टोरी के जरिए ये बताया कि उन्होंने कभी भी एपी ढिल्लों को ब्लॉक ही नहीं किया था। उन्होंने लिखा, “मैंने तुम्हें ब्लॉक ही नहीं किया है। मेरी परेशानी सिर्फ सरकार के साथ था किसी कलाकार के साथ नहीं।”
एपी ने ठहराया दिलजीत को झूठा
दिलजीत की स्टोरी के कुछ घंटे बाद ही एपी ने एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने दिखाया कि दिलजीत ने कुछ वक्त पहले तक उन्हें ब्लॉक किया हुआ था, लेकिन उनकी बात उठाने के बाद उन्हें अनब्लॉक किया है। एपी ढिल्लों की इस स्टोरी के बाद से हर जगह ये बात होने लगी कि दिलजीत ने झूठ बोला है। हालांकि, इसी बीच दिलजीत दोसांझ के एक फैन ने इस पर रिएक्ट करते हुए फैक्ट्स शेयर किए हैं, जो कि एपी ढिल्लों को गलत साबित करता है।
फैन ने बता दिया क्या है सच ?
एपी ढिल्लों की स्टोरी के बाद से ही सोशल मीडिया पर दिलजीत के फैन का एक वीडियो वायरल होने लगा। इस वीडियो में उसने बताया कि एपी ने जो प्रोफाइल लिंक शेयर की है वो एक व्हाट्सएप चैट पर है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि ये चैट 9 दिसंबर की है, जिसमें दिलजीत के 25 मिलियन फॉलोअर्स दिख रहे हैं। इस पर तर्क देते हुए फैन ने बताया कि 9 दिसंबर को दिलजीत के 25 मिलियन फॉलोअर्स थे ही नहीं वो अभी कुछ दिन पहले हुए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि चैट में जो प्रोफाइल लिंक (https://www।instagram.com/ diljitdosanjh?igsh=NGNxaXcxc2gyajBr) दिया गया है, वो इंस्टाग्राम पर डालने पर अनअवेलेबल दिख रहा है। दिलजीत के इस फैन ने तो एपी ढिल्लों के साथ रिवर्स गेम खेल कर उन्हीं को गलत ठहरा दिया था। हालांकि, अभी आगे इस मामले में किसका क्या रिएक्शन होगा, वो देखना दिलचस्प होगा।