कोपेनहेगन, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड को लेकर आक्रामकता लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच डेनमार्क के एक सांसद का बयान सुर्खियों में आ गया है। अपने बयान में सांसद ने डोनाल्ड ट्रंप को ग्रीनलैंड से दूर रहने की सलाह दी है। यूरोपीय संसद के सदस्य एंडर्स विस्टिसन ने ट्रंप को सीधे संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीनलैंड बिकने वाला नहीं है, इसलिए भाड़ में जाओ।
डेनमार्क के सांसद एंडर्स विस्टिसन ने यूरोपीय संघ की विधायिका में एक बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए नाराजगी जाहिर की। वीडियो में देखा जा सकता है कि 38 वर्षीय विस्टिसन, ट्रंप की ओर से आर्कटिक क्षेत्र को हासिल करने की कोशिशों के बीच ग्रीनलैंड में अमेरिकी हितों पर केंद्रित एक सत्र को संबोधित कर रहे थे।
डेनमार्क के सांसद ने कहा
सांसद एंडर्स विस्टिसन ने कहा, ‘प्रिय राष्ट्रपति ट्रंप, कृपया ध्यान से सुनें। ग्रीनलैंड 800 वर्षों से डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा रहा है। यह एक एकीकृत देश है। यह बिक्री के लिए नहीं है।’ इसके बाद विस्टिसन ने कहा, ‘मैं इसे उन शब्दों में कहता हूं जिन्हें आप शायद समझ सकें: राष्ट्रपति महोदय, भाड़ में जाइए।’
इसके बाद उन्होंने डेनिश भाषा में अपना भाषण जारी रखा, लेकिन जल्द ही संसद के उपाध्यक्ष निकोले स्टेफानुटा ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने सांसद की भाषा के लिए उन्हें फटकार लगाई और नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दी।
लगी कड़ी फटकार
स्टेफानुटा ने उनसे कहा, ‘साथी सांसद मुझे खेद है, यह हमारे नियमों के खिलाफ है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस कमरे में अपशब्दों और अनुचित भाषा के इस्तेमाल को लेकर हमारे स्पष्ट नियम हैं। मुझे आपको बीच में टोकने के लिए खेद है। यह अस्वीकार्य है, भले ही इस विषय पर आपकी राजनीतिक भावनाएं कितनी भी प्रबल क्यों न हों।’ गौरतलब है कि फटकार पड़ने के बाद डेनिश सांसद विस्टिसन ने अपने भाषण का मुद्दा ट्रंप से हटा दिया।
‘डोनाल्ड ट्रंप… भाड़ में जाओ’, ग्रीनलैंड पर अमेरिकी आक्रामकता पर भड़के डेनमार्क के सांसद

