लेटेस्ट न्यूज़
17 Jan 2026, Sat

एलन मस्क ने रचा इतिहास : 600 अरब डॉलर पार की संपत्ति, दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने

नई दिल्ली, एजेंसी। दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपति एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। सोमवार को उनकी कुल संपत्ति 600 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गई। फोर्ब्स के मुताबिक, मस्क की नेट वर्थ बढ़कर करीब 677 अरब डॉलर हो चुकी है। इससे पहले किसी भी इंसान ने इतनी अधिक संपत्ति नहीं जुटाई थी। मस्क की दौलत में यह जबरदस्त उछाल मुख्य रूप से उनकी स्पेस कंपनी स्पेसएक्स की वजह से आया है। हाल ही में स्पेसएक्स की वैल्यूएशन बढ़कर 800 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। कंपनी अगले कुछ वर्षों में पब्लिक होने की तैयारी कर रही है। एलन मस्क के पास स्पेसएक्स में करीब 42 फीसदी हिस्सेदारी है, जिससे केवल वैल्यूएशन बढ़ने से ही उनकी संपत्ति में लगभग 168 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
गौरतलब है कि अक्टूबर में ही मस्क 500 अरब डॉलर की संपत्ति का आंकड़ा पार करने वाले पहले व्यक्ति बने थे। अब उन्होंने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्पेसएक्स की नई वैल्यूएशन अगस्त में हुए एक टेंडर ऑफर के बाद सामने आई है, जिसमें कंपनी की कीमत 400 अरब डॉलर से दोगुनी हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेसएक्स 2026 में आईपीओ लाने की योजना बना रही है, जो अब तक की सबसे बड़ी लिस्टिंग हो सकती है। फोर्ब्स के मुताबिक, सोमवार दोपहर 12 बजे तक मस्क की नेट वर्थ 677 अरब डॉलर दर्ज की गई। इसके अलावा, मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भी उनकी संपत्ति बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
इस साल अब तक टेस्ला के शेयर करीब 13 फीसदी चढ़ चुके हैं, भले ही कंपनी की बिक्री में कुछ गिरावट देखी गई हो। मस्क के पास टेस्ला में लगभग 12 फीसदी हिस्सेदारी है। सोमवार को टेस्ला के शेयर करीब 4 फीसदी बढ़े, जब मस्क ने जानकारी दी कि कंपनी की रोबोटैक्सी का टेस्ट चल रहा है, जिसमें आगे की सीट पर सेफ्टी मॉनिटर की जरूरत नहीं पड़ रही।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।