लेटेस्ट न्यूज़
25 Oct 2025, Sat

100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो कुछ नहीं कर पाएंगे: अमित शाह

पटना, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार चुनाव में दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे, एक सजायाफ्ता अपराधी, को मैदान में उतारने के लिए राजद पर तीखा हमला किया और बिहार के सीवान में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘चाहे 100 शहाबुद्दीन आ जाएँ, कोई भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।’ राजद ने आगामी चुनावों के लिए सीवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को मैदान में उतारा है। भाजपा के शीर्ष नेता ने सीवान के लोगों को बहादुर बताया, जिन्होंने शहाबुद्दीन के आगे कभी घुटने नहीं टेके। अमित शाह ने कहा कि 20 सालों से, ए-श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर शहाबुद्दीन, जिसके खिलाफ लगभग 75 मुकदमे, दो बार जेल की सज़ा, तिहरे हत्याकांड, एक एसपी पर हमला… उसने एक व्यवसायी के बेटों को तेज़ाब में तब तक नहलाया जब तक उनकी खाल नहीं उतर गई। सीवान के बहादुर लोगों ने शहाबुद्दीन के आगे कभी घुटने नहीं टेके। शहाबुद्दीन के बेटे को खुद लालू प्रसाद यादव ने रघुनाथपुर से टिकट दिया है। अब, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के राज में, चाहे 100 शहाबुद्दीन आ जाएँ, कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल पूरी तरह बिखर गया है। रैली के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार और देश के अन्य हिस्सों में एक भी घुसपैठिए को नहीं रहने दिया जाएगा। अमित शाह ने कहा, ‘राहुल गांधी कहते हैं कि सीवान में घुसपैठियों को रहने दिया जाना चाहिए… मैं आप सभी से वादा करता हूँ कि अगर आप एनडीए को वोट देंगे, तो हम देश से हर घुसपैठिए को निकाल देंगे।’ केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि बिहार 14 नवंबर को ‘असली दिवाली’ मनाएगा, जब लालू के बेटे को चुनावों में अपमानजनक हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ‘जंगल राज’ का अंत किया है।

उन्होंने पूरे बिहार को ‘जंगल राज’ से मुक्त कराया और 20 साल बाद भी हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही ये चुनाव लड़ रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि वह सीवान के लोगों को नमन करना चाहते हैं क्योंकि 20 साल तक सीवान की इस धरती ने लालू-राबड़ी सरकार के ‘जंगलराज’ को बर्दाश्त किया है। उन्होंने कहा, “सीवान ने अराजकता, हत्या और अन्य अपराधों को बर्दाश्त किया, लेकिन यहाँ के लोग झुके नहीं और ‘जंगलराज’ के खिलाफ लड़े।”

इसे भी पढ़ें: बड़े खेल की तैयारी में जयशंकर, आसियान समिट से ट्रंप के टैरिफ वॉर पर भारत का मास्टर स्ट्रोक आने वाला है
इससे पहले दिन में, बिहार में राजद के ‘जंगल-राज’ की आलोचना करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने “जंगल राज” को “सुशासन” में बदल दिया और अब समय आ गया है कि पूरे बिहार में सुशासन को समृद्धि में बदला जाए। बिहार चुनाव 2025 के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।