कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को टीएमसी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल से ममता बनर्जी की अगुवाई वाली भ्रष्ट सरकार की विदाई होकर रहेगी। बंगाल में आगामी विधानासभा चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियों को धार देने के लिए राज्य के दौरे पर पहुंचे शाह ने कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरीं।
भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए शाह ने दावा किया कि बंगाल में चुनाव बाद प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आज से काउंटिंग (मतगणना) तक केवल और केवल भाजपा की जीत के लिए कमल के निशान पर समर्पित करें।
बीएसएफ वाले मुद्दे पर ममता को घेरा
शाह ने कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा हाल में बंगाल सरकार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर बिना बाड़ वाले क्षेत्र में तारबंदी के लिए बीएसएफ को 31 मार्च तक जमीन सौंपने के निर्देश का भी स्वागत करते हुए घुसपैठ के मुद्दे पर टीएमसी व ममता बनर्जी को घेरा। शाह ने कहा कि हाई कोर्ट का यह निर्देश राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में ममता सरकार के मुंह पर तमाचा है।
भाजपा का वोट 50 प्रतिशत से अधिक होगा
शाह ने कहा कि ममता बनर्जी मेरा मजाक उड़ा रही थीं। ममता दीदी, जब प्रभु श्रीराम ने राम सेतु बनाया तब रावण ऐसा ही मानता था कि इस प्रकार से मुझे कोई हरा सकता है क्या? मैं आपको बताता हूं 2014 में हमें बंगाल में सिर्फ दो लोकसभा सीट मिली थी, 2019 के लोकसभा चुनाव में 41 प्रतिशत वोट और 18 सीटें मिली थीं।
हमारी सरकार बनने वाली है
2024 के आम चुनाव में बंगाल में हमें 39 प्रतिशत वोट मिला और 2021 के विधानसभा चुनाव में 38 प्रतिशत वोट और 77 सीटे लेकर सुवेंदु अधिकारी हमारे विपक्ष के नेता बने हुए हैं। ममता दीदी आप इस बार देखना भाजपा का वोट 50 प्रतिशत से अधिक होगा और प्रचंड बहुमत से हमारी सरकार बनने वाली है। शाह ने कहा कि आज भाजपा की देश के 21 राज्यों में सरकार है।
उन्होंने कहा कि 21 राज्यों में सरकार से मुझे कोई संतोष नहीं है, जब तक बंगाल में भाजपा की सरकार नहीं बन जाती। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हों, मैं या देशभर के करोड़ों भाजपा कार्यकर्ता तभी खुश होंगे जब 22वां राज्य हमारा बंगाल हो जाए। यही हमारे मारे गए सैकड़ों कार्यकर्ताओं व डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मतुआ समुदाय को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं
शाह ने शरणार्थी मतुआ समुदाय को भी आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएससी मतुआ समुदाय को एसआइआर को लेकर डरा रही है। बंगाल में जारी एसआइआर प्रकिया का समर्थन करते हुए शाह ने कहा कि अवैध घुसपैठियों को मतदाता सूची से बाहर निकालना ही होगा। उन्होंने कहा कि एसआइआर के बावजूद अगर जिन घुसपैठियों के नाम बच जाएंगे उन्हें भाजपा की सरकार बनने पर बाहर निकाल दिया जाएगा।
चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की
इससे पहले शाह ने शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचने पर प्रदेश नेतृत्व के साथ आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की और कई दिशा-निर्देश दिए। शाह ने पार्टी नेताओं के सामने एक कार्य योजना प्रस्तुत किया और एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
उन्होंने राज्य संगठन की मौजूदा स्थिति, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। शाह ने इसमें जमीनी हालात की समीक्षा करते हुए संगठन में तालमेल और अनुशासन पर विशेष जोर दिया।
पार्टी नेताओं को जनसंपर्क बढ़ाने का निर्देश
कार्यकर्ता सम्मेलन में शाह ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि वे अपनी जनसंपर्क क्षमता को मजबूत करें। बता दें कि पिछले दौर में शाह ने पार्टी के विधायकों तथा सांसदों को सप्ताह में कम से कम चार दिन क्षेत्र में बिताने और प्रतिदिन कम से कम पांच नुक्कड़ सभाओं में भाग लेने का निर्देश दिया था।
शाह ने आगामी चुनाव के लिए टिकट पाने की पात्रता हासिल करने के लिए नेताओं को अगले दो महीनों में पार्टी के सामने अपनी उपयोगिता साबित करने को भी कहा था। शाह ने स्पष्ट कहा कि इस बार प्रदर्शन देखकर ही टिकट दिया जाएगा। शाह ने चुनावी मुद्दे भी तय किए और नेताओं को काम और जिम्मेदारियां सौंपीं। शाह ने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कहा कि घुसपैठ का खतरा साफ तौर पर मौजूद है और अगर लोग इस खतरे से नहीं लड़ेंगे तो वे इससे बुरी तरह प्रभावित होंगे।

