लेटेस्ट न्यूज़
23 Nov 2025, Sun

उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन सम्पन्न

  • गार्गी द्विवेदी ने प्राप्त किया जूनियर वर्ग  में प्रथम स्थान  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ के सभागार में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और दर्शकों की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम को अत्यंत ऊर्जावान और आकर्षक बना दिया।

एसोसिएशन की संरक्षक अर्जुन अवार्ड श्रीमती रचना गोविल ने अपने उद्बोधन में कहा कि डांस स्पोर्ट्स आज युवाओं में रचनात्मकता, शारीरिक फिटनेस और अनुशासन को बढ़ावा देने का एक प्रभावी माध्यम बनकर उभर रहा है। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में एस एस इंटरनेशनल स्कूल, सुल्तानपुर एवं बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन लखनऊ के सहयोग से कराया गया ।

कार्यक्रम के उदघाटन सत्र की अध्यक्षता डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, निदेशक, इग्नू (लखनऊ) द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को अपनी कला को मंच प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हैं और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होते हैं।

उत्तर प्रदेश बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. बी. पंत ने बताया कि चैंपियनशिप की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विभिन्न जनपदों से आये खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने क्लासिकल, लोक, फ्यूजन,एक्रो योग, हिप-हॉप एवं अन्य नृत्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं। इसमें बालिका वर्ग में  मॉडर्न मिक्स कैटेगरी में मोहलक्षिका सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।

कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और बढ़ाया, जिनमें प्रमुख रूप से दुर्गेश त्रिपाठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एकल फ्यूचर, डॉ. सौरभ मालवीय, विभागाध्यक्ष, जनसंचार एवं मीडिया विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, शिक्षाविद डॉ. वरुण चाचर, संजीव सिंह, क्रीड़ा अधिकारी, विद्यंत शुक्ला, जनरल मैनेजर, होंडा मोटर्स, अनिल श्रीवास्तव, निदेशक जन शिक्षण संस्थान लखनऊ रहे। इन अतिथियों ने युवाओं की प्रतिभा, प्रस्तुति और इस उभरती खेल विधा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए आयोजकों के प्रयासों की प्रशंसा की। 

क्लासिकल वर्ग में गार्गी ने मारी बाज़ी – जूनियर (U-08) में गार्गी द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब सराहना प्राप्त की और इस दौरान पूरा हॉल तालियों से गूँज उठा। 

इसके अलावा अन्य विजेताओं में प्रिशा यादव, नाविका वर्मा, स्तुति खन्ना, शांभवी अग्रवाल रहे। चैंपियनशिप में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन तकनीक, प्रस्तुति, समन्वय, तालमेल और रचनात्मकता के आधार पर किया। कार्यक्रम के दौरान मंच प्रबंधन, व्यवस्था और तकनीकी सहयोग की सराहना अतिथियों ने भी की।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, निर्णायकों, प्रतिभागियों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया गया। चैंपियनशिप ने यह संदेश दिया कि उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स के क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा अत्यंत मजबूत है और राज्य राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पूर्णत: तत्पर है ।