- नन्ही नृत्यांगना गार्गी की 22 नवंबर को विशेष प्रस्तुति
लखनऊ(डेस्क) – लखनऊ में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोंद्योग मंत्री राकेश सचान ने 10 दिवसीय ‘खादी महोत्सव-2025’ का शुभारंभ किया है । महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए 160 से अधिक उद्यमियों और इकाइयों ने अपने खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं।
श्री सचान ने बताया कि खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, रोजगार सृजन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वदेशी, स्वरोजगार और आत्मनिर्भर भारत के अभियान में खादी राष्ट्रीय पहचान की शान बन रही है। साल 2025 में 66,640 युवाओं को टूलकिट प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ा गया है। इसमें दोना मेकिंग मशीन, पॉपकॉर्न मशीन, हनी बॉक्स और विद्युत चालित चाक जैसे उपकरण शामिल हैं, जो ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रहे हैं।
नन्ही नृत्यांगना गार्गी की 22 नवंबर को विशेष प्रस्तुति : नन्ही नृत्यांगना गार्गी 22 नवंबर को महोत्सव में अपनी कला का जादू बिखेरेंगी। महोत्सव के कोऑर्डिनेटर दीप प्रकाश ने बताया कि गार्गी द्विवेदी की विशेष प्रस्तुति सांय 6 बजे निर्धारित है। उल्लेखनीय है कि गार्गी अब तक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर 300 से अधिक पुरस्कार जीत चुकी हैं। कम उम्र में ही उन्होंने कथक और शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।

