वॉशिंगटन। इजराइल और हमास के बीच हुई सीजफायर और बंधक डील के तहत गुरुवार को हमास ने 3 बंधकों को रिहा किया। जहां एक तरफ हमास ने इजराइल के 3 बंधकों को रिहा कर दिया है। वहीं, गुरुवार को ही दूसरी तरफ फिलिस्तीनी बंदूकधारी ने इजराइल के सैनिक को मार डाला और कई को घायल कर दिया।
सीजफायर डील में हमास ने गुरुवार को 3 इजराइली बंधकों को आजाद किया और इसके बदले इजराइल ने 110 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। जहां एक तरफ कैदियों की रिहाई सामने आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ फिलिस्तीनी बंदूकधारी ने उसी दिन इजराइली सेना के एक सैनिक को शूट कर दिया है।
इजराइली सेना ने इस बात की जानकारी दी कि गुरुवार को नॉर्थ वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर में फिलिस्तीनी बंदूकधारी ने गोलीबारी की और इजराइली सैनिकों को निशाना बनाया। फिलिस्तीनी बंदूकधारी की तरफ से की गई गोलीबारी के दौरान एक इजराइली सैनिक की मौत हो गई है और पांच सैनिक घायल हो गए हैं।
कौन था इजराइली सैनिक?
इजराइली मीडिया के मुताबिक, जिस इजराइली सैनिक को फिलिस्तीनी शूटर ने निशाना बनाया, उनका नाम लियाम हाजी था और उनकी उम्र 20 साल थी। वो स्टाफ सार्जेंट। पिछले हफ्ते उत्तरी वेस्ट बैंक में शुरू किए गए एक बड़े इजराइली आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान रोश हेयिन के केफिर ब्रिगेड की हारुव टोही इकाई में शामिल थे। इस अटैक में पांच सैनिकल घायल भी हुए हैं। सेना ने कहा कि पांच घायल सैनिकों में से एक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, तीन को मामूली चोट आई है और एक की हालत बेहतर है।
आईडीएफ जांच में जुटी
फिलिस्तीनी शूटर के इस अटैक के बाद आईडीएफ ने शुरुआती जांच में बताया कि जेनिन शिविर की एक बिल्डिंग में दाखिल होने के बाद हारुव सैनिकों पर दो बंदूकधारियों ने गोलीबारी की और हारुव सैनिकों ने इस गोलीबारी का जवाब दिया। दोनों फिलिस्तीनी शूटर और सैनिकों के बीच गोलीबारी हुई। घायल सैनिकों को वहां से निकालने के दौरान, एक इजराइली वायु सेना के हमले के हेलीकॉप्टर ने एरिया में हवाई हमला किया। हालांकि, दो बंदूकधारी इस एरिया से भागने में सफल रहे।
किन 3 कैदियों को हमास ने किया रिहा
हमास ने गुरुवार को इजराइली बंधक अर्बल येहुद, अगम बर्गर और गदी मोशे मूसा को रिहा किया। इन सभी को अल कस्साम ब्रिगेड ने 7 अक्टूबर के हमले में गिरफ्तार किया था। इसी के बदले इजराइल ने 110 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जिसमें 32 बच्चे भी शामिल थे।