लेटेस्ट न्यूज़
21 Dec 2025, Sun

पाकिस्तान में गायब हुए इमरान खान? 21 दिन से नहीं मिल पा रहीं बहनें, जेल में सेहत बिगड़ने की अफवाहों से हड़कंप

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा और सेहत को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है। रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान को लेकर मुल्क में तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। चिंता की बात यह है कि पिछले 21 दिनों से उनकी तीन बहनों और वकीलों को उनसे मिलने नहीं दिया गया है। कोर्ट से स्पष्ट अनुमति होने के बावजूद जेल प्रशासन ने मुलाकात पर रोक लगा रखी है, जिसके चलते अब उनके परिवार और समर्थकों में भारी आक्रोश है। इमरान की बहनों का आरोप है कि प्रशासन उनके भाई के ठिकाने और उनकी वास्तविक सेहत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दे रहा है, जिससे अनहोनी की आशंका बढ़ गई है।
इमरान खान की बहन नौरीन ने इस मामले में पंजाब प्रांत के आईजी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अदियाला जेल के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा किए गए ‘बेरहमी से हमले’ को लेकर आईजी को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। बहनों का कहना है कि उन्हें अपने भाई की सलामती की खबर तक नहीं मिल पा रही है और प्रशासन जानबूझकर उन्हें अंधेरे में रख रहा है। तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी कोई संपर्क न हो पाने के कारण पाकिस्तान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और पीटीआई समर्थकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
गौरतलब है कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में कैद हैं। उनकी गिरफ्तारी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत की थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी बुशरा बीवी के साथ मिलकर रियल एस्टेट टायकून मलिक रियाज हुसैन से ट्रस्ट के नाम पर 60 एकड़ जमीन दान में ली थी, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।
इसी साल जनवरी 2025 में अदालत ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए इमरान खान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा बीवी को 7 साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा पूर्व पीएम पर कई अन्य गंभीर मामले भी चल रहे हैं। अब उनकी सेहत और लोकेशन को लेकर चल रही गोपनीयता ने पाकिस्तान की अस्थिर राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।