नागपुर। भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए.
इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी. ग्लेन फिलिप्स कीवी बल्लेबाजों का तरफ सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 40 गेंद में 78 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इसके अलाव मार्क चैपमैन ने 24 गेंद में 39 रन बनाए, उन्होंने भी अपनी पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए.
वहीं भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. जिसमें वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप, हार्दिक और अक्षर को एक-एक विकेट मिला. सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. इससे पहले भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 35 गेंद पर 84 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 8 छक्का शामिल था. जिसकी वजह से उनको प्लेयर ऑफ दि मैच का अवॉर्ड दिया गया.
वहीं रिंकू सिंह ने आखिर में 20 गेंद में 44 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी वजह से भारत 238 रन बनाने में भी सफल रहा. इसके अलावा हार्दिक 16 गेंद पर 25 रन, कप्तान सूर्या 22 गेंद में 32, सैमसन 10, ईशान 8 और शिवम 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी और काइल जैमिसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, दोनों ने 2-2 विकेट निकाले. जबकि कलार्क, सोढ़ी और सेंटनर को एक-एक विकेट मिला.
टॉस के समय न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने कहा कि पिच काफी अच्छा लग रही है और हाई-स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. उन्होंने ये भी कहा कि पिछला हफ्ता हमारे लिए काफी खास था. हर टीम जानती है कि भारत आकर जीतना कितना मुश्किल है, लेकिन यह एक नई सीरीज है और वे घरेलू परिस्थितियों में एक मजबूत टीम है. वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से हमारे लिए यह एक शानदार शुरुआत है. टीम में तीन सीमर हैं, जिसमें क्रिस्टन क्लार्क डेब्यू कर रहे हैं, जबकि जेमीसन और डफी को भी टीम में शामिल किया गया है.
वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम भी पहले बॉलिंग करना चाहते थे क्योंकि हमें लगा कि हमारी प्रैक्टिस के दौरान 8.30 बजे के आसपास ओस थी, लेकिन हमें बोर्ड पर रन बनाने में कोई दिक्कत नहीं है और हमने पहले बैटिंग करते हुए अच्छा किया है. आज के मैच में श्रेयस, हर्षित, बिश्नोई और कुलदीप आज नहीं खेल रहे हैं.
इस मैच से पहले भारत और न्यूजीलैंड अब तक 25 टी20 मैच में आमने सामने आ चुके थे, जिसमें भारत को 14 मैच में जीत मिली है, जबिक न्यूजीलैंड को 10 मैच जीतने में सफल रहा है. एक मैच में कोई नतीजा नहीं नकल सका.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11: मिशेल सेंटनर (कप्तान), टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, क्रिश्चियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
भारत प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

