लेटेस्ट न्यूज़
21 Dec 2025, Sun

ऑस्कर की रेस में भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म, 34 फिल्मों से है तगड़ी टक्कर

ऑस्कर की रेस में एक बार फिर से भारत के टैलेंट को जगह मिली है। 2023 में आई किरण राव और रवि किशन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने ऑस्कर का दरवाजा खटखटाया था। जबकि फिल्म ‘होमबाउन्ड’ को अगले ऑस्कर के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में भेजा गया है। वहीं अब एक और भारतीय फिल्म ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। बता दें कि ये एक एनिमिटेड फिल्म है और अब तक की भारत की सबसे कमाऊ एनिमिटेड फिल्म का रिकॉर्ड भी इसी के नाम दर्ज है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में जमकर तबाही मचाई थी।
ऑस्कर की रेस में भारत से जिस फिल्म को शामिल किया गया है, उसका नाम है ‘महावतार नरसिम्हा’। इसका ऐलान खुद एकेडमी ने किया है। बता दें कि इसे बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए एलिजिबल फिल्मों की लिस्ट में जगह मिली है। देखना होगा कि क्या 2026 में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड में ये पिक्चर परचम लहरा पाती है या नहीं?
34 फिल्मों से ‘महावतार नरसिम्हा’ का मुकाबला
‘महावतार नरसिम्हा‘ का ऑस्कर की रेस में बने रहना और ऑस्कर अवॉर्ड तक पहुंचने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। क्योंकि इस रेस में उसके साथ दुनियाभर की 34 और फिल्मों को भी जगह दी गई है। यानी भारत को 2026 में ऑस्कर जीतना होगा तो ‘महावतार नरसिम्हा’ को इन 34 फिल्मों को पछाड़ना होगा। इसके साथ के-पॉप डेमन हंटर्स, डेमन स्लेयर: किमेट्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल और ज़ूटोपिया 2 जैसी फ़िल्में भी शामिल हैं।
भारत की सबसे बड़ी एनिमेटड फिल्म
महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है। इसने जुलाई 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और दर्शकों के दिलों पर राज किया। इस एनिमेटेड फिल्म को मेकर्स ने सिर्फ 15 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था। इसने भारत में 298 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 326 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये इस साल की टॉप फिल्मों में तो शामिल है ही, वहीं ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म भी बनी थी।
कब होगा ऑस्कर 2026 का आयोजन?
साल 2026 में 98वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर अवॉर्ड) का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी, 2026 को नॉमिनेशन का ऐलान होगा। जबकि विजेताओं के नाम पर मुहर 15 मार्च, 2026 को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में लगेगी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।