नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की आशंका में खुफिया एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमला हो सकता है। एजेंसियों ने दावा किया कि पंजाब के खालिस्तान समर्थक केजरीवाल पर हमला कर सकते हैं। एजेंसियों ने केजरीवाल की सुरक्षा की समीक्षा की है। फिलहाल, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी है। इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। अरविंद केजरीवाल को मौजूदा वक्त में जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। इस अलर्ट के बाद उनकी सुरक्षा में और इजाफा हो सकता है। पुलिस इस मामले में जानकार जुटाने में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक केजरीवाल पर हमले की फिराक में दो-तीन लोगों को पंजाब में देखा गया है। एजेंसियों को आशंका है कि ये लोग दिल्ली का रुख कर सके हैं या कर चुके हैं और केजरीवाल को निशाना बना सकते हैं।
एजेंसियों को संदेह है कि इसके पीछे पाकिस्तान की आईएसआई का हाथ हो सकता है जो दिल्ली के साथ पंजाब में कानून व्यवस्था को चुनौती देना चाहती है। फिलहाल एजेंसियां इस मुताल्लिक और जानकारी जुटाने के प्रयास में हैं।
कोई प्रतिक्रिया नहीं…
खुफिया एजेंसियों ने भले ही अलर्ट जारी कर दिया हो लेकिन इसे लेकर केंद्र सरकार या आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी एजेंसियों ने इंडियन मुजाहिदीन की ओर से केजरीवाल को खतरे को लेकर अलर्ट किया था।