हाल ही में अनन्या पांडे, अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ में नजर आईं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार को भी सराहा गया। फिल्म की कहानी में वह जलियांवाला बाग हत्याकांड का केस लड़ने वाले सी शंकरन नायर के साथ ही एक वकील की भूमिका में दिखीं। यह फिल्म अनन्या की इमेज बदलने का काम भी कर रही है। साथ ही ऐसा लग रहा है कि अनन्या, आलिया भट्ट के रास्ते पर आगे बढ़ रही हैं, अपने करियर को आलिया की तरह ही बनाना चाहती हैं। जानिए, ऐसा किन कारणों से कहा जा सकता है?
फिल्मों के चयन में बदलाव दिखने लगा
साल 2019 में अनन्या पांडे ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से करियर शुरू किया। एक्टिंग के मामले में वह इसमें काफी कमजोर नजर आईं। फिर वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘पति पत्नी और वो(2019)’ में दिखीं, इसमें भी अनन्या का किरदार कुछ हटकर नहीं था। लेकिन साल 2022 में ‘गहराइयां’ जैसी फिल्म में वह दीपिका पादुकोण के सामने खड़ी नजर आईं। इस फिल्म में अनन्या ने खुद की एक्टिंग को भी थोड़ा बेहतर किया। इसी साल ‘लाइगर’ भी की। साल 2023 में अनन्या ने फिल्मों के चुनाव में बदलाव शुरू किया, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की तो ‘खो गए हम कहां’ जैसी अलग सब्जेक्ट वाली फिल्म में दिखीं। इस तरह साल 2024 में भी ‘कंट्रोल’ नाम की फिल्म की, ‘कॉल मी बे’ जैसी वेब सीरीज की। ‘कंट्रोल’ जैसी फिल्म में सोशल मीडिया के बुरे असर को दिखाया गया, फिल्म में अनन्या की एक्टिंग भी निखरी हुई से लगती हैं। अब वह ‘ केसरी 2’ में नजर आ रही हैं, जिसमें आजादी से पहले की एक वकील का किरदार कर रही हैं।
आलिया की राह पर आगे बढ़तीं अनन्या
अनन्या के करियर ग्राफ को ध्यान से देखें तो पता चलता है कि वह हल्के किरदारों से करियर शुरू करती हुईं गंभीर, संजीदा किरदारों को निभाती हुई दिख रही हैं। ऐसा ही आलिया भट्ट ने भी अपने करियर में किया है। आलिया ने भी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से करियर शुरू किया और ‘हाइवे’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘राजी’ और ‘जिगरा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। इन्हीं फिल्मों के बीच वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्में भी करती रहती हैं, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इस बात का उदाहरण है। देखा जाए तो एक एक्ट्रेस के रूप में आलिया धीरे-धीरे निखरती गईं। अनन्या भी ऐसा ही करती दिख रही हैं, वह भी अपने फिल्मों के चयन में संतुलन बना रही हैं। ‘केसरी 2’ करने के बाद वह ‘चांद मेरा दिल’ जैसी रोमांटिक फिल्म करेंगी।
आलिया से तुलना पर खुश अनन्या
सोशल मीडिया पर भी अनन्या पांडे के लिए कहा जाता है कि वह अगली आलिया भट्ट हैं। इस तारीफ से अनन्या भी काफी खुश होती हैं। वह इस बात को एक कॉम्पिलमेंट की तरह देखती हैं। कई इंटरव्यू में भी अनन्या ने कहा है कि वह आलिया भट्ट की तरह की अलग-अलग जॉनर की फिल्में करना चाहती हैं। अनन्या और आलिया में एक बात और कॉमन है, दोनों को ही करण जौहर ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की फिल्मों से बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
क्या आलिया भट्ट बनने की राह पर बढ़ रही हैं अनन्या पांडे? ‘केसरी 2’ को लेकर चर्चा में एक्ट्रेस
