लेटेस्ट न्यूज़
22 Dec 2024, Sun

मणिपुर हिंसा का समाधान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार जल्द निकाले हल: आरएसएस

नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने मणिपुर हिंसा पर चिंता जताई है। संघ ने कहा कि मणिपुर हिंसा का समाधान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। आरएसएस ने कहा कि पिछले 19 महीने से जारी हिंसा अभी तक नहीं सुलझी है। हिंसा के कारण कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। लाखों लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। हिंसा की वजह से बेकसूर लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। संघ ने मणिपुर में महिलाओं और बच्चों पर हुई क्रूरता की कड़ी निंदा की। यह कृत्य कायरतापूर्ण है और मानवता के सिद्धांतों के खिलाफ है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार को जल्द से जल्द इस संघर्ष का हल निकालना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *