लेटेस्ट न्यूज़
30 Aug 2025, Sat

इंदिरा नगर जागृति आवासीय समिति द्वारा झंडा रोहण व जागृति पार्क में “ओपन जिम” का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ – आज स्वतंत्र दिवस के मौके पर इंदिरा नगर स्थित जागृति आवासीय समिति द्वारा जागृति पार्क में  देशभक्ति के जोश के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर स्थानीय पार्षद अशोक उपाध्याय ने जागृति पार्क में फीता काटकर ओपन जिम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण नन्ही नृत्यांगना गार्गी द्विवेदी के द्वारा नृत्य प्रस्तुति रहा । समारोह में अमिताभ श्रीवास्तव, जोगिंदर लाल, एस पी द्विवेदी, विनम्र निमेष, पूजा, अंजलि, अलका, मीरा तथा कालोनी के बड़े, बुजुर्ग,महिलाये और बच्चे ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।