लेटेस्ट न्यूज़
21 Dec 2025, Sun

सुर्ख लाल साड़ी और बैकलैस ब्लाउज, कृति सेनन का बोल्ड लुक काट रहा गदर, ब्लाउज की डोरी पर अटकी फैंस की निगाह

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन एक बार फिर अपने अंदाज से इंटरनेट पर धमाल मचा रहीं हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म तेरे इश्क में को लेकर बिजी कृति हाल ही में एक इवेंट में रेड साड़ी में शिरकत करती नजर आईं, जहां उनका ट्रेडिशनल लुक देखते ही बन रहा था। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी ये तस्वीरें फैंस के दिलों में खलबली मचा रही हैं।
कृति सेनन ने इस बार बेहद खूबसूरत मैरून प्रिंटेड साड़ी को चुना, जिसमें उनका देसी लुक और भी निखरकर सामने आया। साड़ी का फ्लोई पल्लू और हल्का प्रिंट उनकी पर्सनैलिटी को खास ग्लैमर टच दे रहा है। एक्ट्रेस ने इसके साथ बैकलेस ब्लाउज कैरी किया, जिसकी पतली डोरी पर फैंस की नजरें टिक गई।
उनकी हर तस्वीर में अलग-अलग पोज हैं, लेकिन हर बार उनकी ग्रेस और कॉन्फिडेंस साफ झलकता दिखा। बिंदी, मैसी बन और कमाल की स्टाइल ऐसे अपने देसी लुक को कृति ने किया कंप्लीट। जिसमें वो बेहद सिंपल लेकिन एलिगेंट नजर आईं।
कृति ने रेड साड़ी के साथ ब्लैक बिंदी, मैसी बन, गोल्डन ज्वेलरी, और सेटल मेकअप रखा। इस लुक में पहुचकर एक्ट्रेस ने इवेंट की पूरी लाइमलाइट ही लूट ली, उन्होंने ट्रेडिशनल के साथ वेस्टन का जो फ्यूजन इस लुक में जोड़ा है, फैंस को खूब पसंद आ रहा है। जिसपर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं।
कृति ने जो आउटफिट चुना है, उसने उनके लुक को एक परफेक्ट देसी टच दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी बिंदी और बैकलेस ब्लाउज पर दिल हार बैठे हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस ने उन्हें गॉर्जियस , स्टनिंग और देसी क्वीन जैसे नामों से नवाज रहे हैं।
एक फोटो में कृति साड़ी का पल्लू हवा में लहराते हुए पोज देती दिखीं, जिसे देखकर फैंस की तारीफें रुक नहीं रहीं। लोग उनकी तुलना अप्सरा से कर रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं जिसकी संख्या लगातार बढ़ रही है।
कृति ने इन फोटोज के साथ अपनी फिल्म तेरे इश्क में का जिक्र करते हुए एक प्यारी सी लाइन भी लिखी, तेरे इश्क में हर रंग लाल नजर आता है।।। उनकी इस शायराना अंदाज ने पोस्ट को और भी खास बना दिया है।
कृति ने इन फोटोज के साथ अपनी फिल्म तेरे इश्क में का जिक्र करते हुए एक प्यारी सी लाइन भी लिखी, तेरे इश्क में हर रंग लाल नजर आता है।।। उनकी इस शायराना अंदाज ने पोस्ट को और भी खास बना दिया है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।