चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी खूब महंगे-महंगे स्किन केयर ट्रीटमेंट कराते हैं। डॉक्टर्स के द्वारा सुझाए गए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, पर कई बार इनका या तो लाभ नहीं मिल पाता, नहीं तो ये तभी तक असर दिखाते हैं जब तक इन्हें इस्तेमाल किया जाए। इस्तेमाल रोकने के बाद स्किन डल होने लगती है।
ऐसे में हम आपको घर पर ही फेस टोनर बनाने की आसान विधि बताएंगे, ताकि आपका चेहरा बारिश के इस मौसम में हाइड्रेट रहे। इसे बनाना काफी आसान है और आज के समय में अच्छा टोनर हर चेहरे की सबसे बड़ी जरूरत है।
टोनर बनाने का सामान
घर पर ही टोनर बनाने के लिए आपको मुख्य रूप से गुलाब जल – 2 बड़े चम्मच, एलोवेरा जेल – 1 बड़ा चम्मच, खीरे का रस– 2 बड़े चम्मच, ठंडी ग्रीन टी की जरूरत पड़ेगी।
टोनर बनाने की विधि
घर पर टोनर बनाना काफी आसान है। इसके लिए एक कटोरी में सभी सामग्री यानी कि गुलाब जल, एलोवेरा जेल, खीरे का रस, ग्रीन टी अच्छे से मिलाएं। इसके बाद सभी चीजों को एक साथ पैक करके एक स्प्रे वाली बोतल में रख दें।
अब ये टोनर तैयार है और इसे आप फ्रिज में रख सकते हैं। यदि आप इसे फ्रिज में रखेंगे तो ये आपकी स्किन के लिए ज्यादा फायदेमंद रहता है। घर पर बना टोनर एक हफ्ते ही चलता है, इस बात का खास ध्यान रखें।
इस्तेमाल का तरीका है आसान
टोनर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले तो चेहरे को धोने के बाद टोनर को कॉटन पैड या सीधे स्प्रे करके चेहरे पर लगाएं। अब 2 से 3 मिनट चेहरे को ऐसे ही रहने दें, ताकि ये स्किन में ऑब्जर्ब हो जाए। यदि स्प्रे वाली बोतल में टोनर रखा है तो चेहरे पर टोनर को स्प्रे करके ऐसे ही रहने दें।
कब-कब करें इस्तेमाल ?
टोनर का लाभ तभी मिलता है, जब आप अपने चेहरे पर नियमित रूप से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दिन में सुबह और शाम याद से अपना चेहरा धोएं और फिर टोनर का इस्तेमाल करें।
मिलेंगे ये फायदे
त्वचा को हाइड्रेट करता है
ओपन पोर्स को टाइट करता है
स्किन का पीएच बैलेंस करता है
त्वचा में नेचुरल ग्लो लाता है