लेटेस्ट न्यूज़
13 Nov 2025, Thu

‘ममदानी की जीत नए युग की शुरुआत’, भारतवंशी बोले- दक्षिण एशियाई अमेरिकी लोग इस देश का राजनीतिक भविष्य

न्यूयॉर्क, एजेंसी। भारतीय मूल के जोहरान ममदानी की न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में जीत से भारतीय मूल के लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी की जीत का स्वागत किया और उनकी जीत को ऐतिहासिक बताया। है कि यह इस बात का संकेत है कि अब अमेरिका में अप्रवासियों की कहानियां ही सोच को आकार दे रही हैं।
ममदानी की जीत नए युग की शुरुआत
न्यूयॉर्क स्थित एजुकेशनल और कल्चरल ऑर्गनाइजेशन ‘द कल्चर ट्री’ की फाउंडर और सीईओ अनु सहगल का कहना है कि, ‘कल रात ऐसा लगा जैसे जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत के साथ, एक नए युग की शुरुआत हुई है। हम न्यूयॉर्क के पहले भारतीय मूल के मेयर का स्वागत कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि यह शहर पहचान, अपनेपन और शक्ति को कैसे समझता है। एक बदलाव आ रहा है।’ उन्होंने कहा कि ममदानी द्वारा जीत के बाद दिए गए भाषण में अप्रवासियों के प्रति एक विश्वास झलकता है कि न्यूयॉर्क उन लोगों ने बनाया है जो यहां आते हैं, मेहनत करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
‘दक्षिण एशियाई लोगों की कहानियां अब सिर्फ नैरेटिव का हिस्सा नहीं बल्कि इसे आकार दे रहीं’
अनु सहगल ने कहा कि ‘यह बात पक्की है कि दक्षिण एशियाई और अप्रवासियों की कहानियां अब सिर्फ नैरेटिव का हिस्सा नहीं हैं, वे इसे आकार दे रही हैं।’ दक्षिण एशियाई समुदाय के नेता और नासाउ काउंटी के पूर्व डिप्टी कंट्रोलर दिलीप चौहान ने ममदानी को बधाई दी और कहा कि उन्हें एक साथी दक्षिण एशियाई अमेरिकी को सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पित देखकर खुशी हुई। चौहान ने कहा, ‘वह एक बेहतर भविष्य की उम्मीद जगाते हैं और हर अप्रवासी के लिए एक रोल मॉडल हैं। उन्हें हमारे समुदाय की सेवा करने और उन्हें आगे बढ़ाने में सफलता मिले, इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं।’
भारतीय सामुदायिक संगठन समर्थित 19 उम्मीदवार जीते
भारतवंशियों के एक सामुदायिक संगठन ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड’ ने मंगलवार के विभिन्न चुनाव नतीजों पर कहा कि ‘इन चुनाव नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि चाहे वह सिटी काउंसिल हो, मेयर हो, या राष्ट्रीय पद हो, दक्षिण एशियाई अमेरिकी इस देश के राजनीतिक भविष्य का हिस्सा हैं।’
अमेरिका में विभिन्न राज्यों में हुए गवर्नर और सीनेट के चुनाव नतीजों पर संगठन ने कहा कि पूरे अमेरिका में उसके 19 समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। जिसमें वर्जीनिया की पहली दक्षिण एशियाई महिला नवनिर्वाचित लेफ्टिनेंट गवर्नर गजाला हाशमी और न्यूयॉर्क के पहले दक्षिण एशियाई मेयर जोहरान ममदानी शामिल हैं। अन्य खास जीतों में सिनसिनाटी के मेयर आफताब पुरेवाल का दोबारा चुना जाना और जो खान का बक्स काउंटी, पेन्सिलवेनिया के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के तौर पर चुना जाना शामिल है। इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड कार्यकारी निदेशक चिंतन पटेल ने जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।