लेटेस्ट न्यूज़
5 Apr 2025, Sat

कई देशों का जितना एरिया नहीं होता, उतना कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं कंगना रनौत

फिल्म एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने वक्क संशोधन बिल का समर्थन किया है। गुरुवार को कंगना रनौत ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज जो देश में ये ऐतिहासिक दिन आया है, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से है। उन्होंने कहा कि वक्फ को करप्शन दीमक की तरह खा रहा था। कंगना ने इस दौरान कहा कि सालों से रुके काम को पीएम मोदी कर रहे हैं।
कंगना ने कहा, “आज ये जो हमारे देश में ऐतिहासिक दिन है, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वजह से ही हमें, ये सौभाग्यशाली दिन देखने को मिला है। अब आप सोचिए, इस तरह की कितनी ऐसी व्यवस्थाएं हैं, जो देश को जो है…कितनी अविश्वसनीय ये बात है कि कोई चीज क्या इस देश में कानून से बढ़ कर हो सकती है? जिस पर कानून ही नहीं हैं। उस पर बिल्कुल इम्यूनिटी मिली हुई है।”
‘सारे काम पीएम मोदी के हिस्से में लिखे हैं’
कंगना कहती हैं, “इस तरह से गैरकानूनी काम में जो शामिल होते हैं…दीमक बनी हुए हैं (संस्थान)। मैं कह रही हूं, लेकिन ये जो सब चीज़ों को कहीं न कहीं पूरे देश की, चाहे वो स्वच्छता आंदोलन हो, चाहे वो करप्शन के खिलाफ हो, चाहे वो गंदगी के खिलाफ हो, ये सब काम हमारे प्रधानमंत्री जी के हिस्से में ही लिखे गए हैं…आप देखिए, कई देशों का जितना एरिया नहीं होता, उतना एरिया कब्ज़ा किया हुआ है।”
“पहले देश की हालत क्या था”
वक्फ बोर्ड से सवाल करने की बात कहते हुए कंगना बोलीं, “रेगुलेटरी बॉडीज़ हो गईं, चाहे वो डीसी हो गए, कलेक्टर्स हो गए। वो जो हैं उन चीज़ों की देखरेख करेंगे। और सबसे बड़ी बात ये है कि अगर वो कोई गैरकानूनी काम करेंगे तो कानूनी व्यवस्थाएं उनसे पूछ सकती हैं। इससे पहले देखिए क्या हालत थी देश की। देश ये देख रहा है, समझ रहा है। चाहे वो कश्मीर हो, चाहे वो अरुणाचल प्रदेश हो, हिमाचल प्रदेश हो…कोई भी काम जो सालों से रुके हुए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस देश के लिए कर रहे हैं।”
बिल के मुसलमानों के खिलाफ होने के सवाल पर कंगना ने कहा, “इसको जितना विस्तृत रूप से बताना था, हमारे गृह मंत्री और किरेन रिजिजू ने इसे बहुत अच्छे से समझाया हुआ है। मुझे नहीं लगता और ज्यादा विस्तार से बताने की ज़रूरत है। लेकिन मोटा मोटा बात यही है कि कोई भी व्यक्ति, कोई भी संस्था, कोई भी धार्मिक संगठन जो है वो कानून से, संविधान से ऊपर नहीं है। ये जो बिल है, अगर मोटा मोटा, इसका मैं कहूं कि क्या है, इसका बॉटम लाइन यही है, इस देश के संविधान से ऊपर कोई भी नहीं है। तो हमें ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि एक दीमक की तरह जो करप्शन इसको खा गई थी, और ये देश को खा रहा था। अब हमारा देश इससे भी मुक्त हो जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *