श्रीकाकुलम, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के मंदिर में एकादशी के अवसर पर बड़ा हादसा हुआ है। श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के अवसर पर भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर एक निजी मंदिर है, सरकारी विभाग के अधीन नहीं है। मंदिर की ओर से इतनी बड़ी भीड़ जुटने की अनुमति नहीं ली गई थी। सरकार को इस बारे में सूचित नहीं किया गया था। ये बात भी सामने आई है कि जहां तीर्थयात्री एकत्रित हुए थे, वहां निर्माण कार्य चल रहा था। भगदड़ की एक वजह यह भी हो सकती है। आरटीजीएस मंत्री के रूप में मंत्री लोकेश दुर्घटना की जांच करवा रहे हैं। मंदिर को खुले हुए अभी केवल चार महीने ही हुए हैं और निर्माण अभी भी पूरा नहीं हुआ है। मंदिर में प्रवेश और निकास का अभी एक ही मांग है। मंदिर की जो स्टील की रेलिंग लगाई गई थी, वह भी टूट गई, इसलिए लोग एक साथ अंदर घुस गए, जिससे भगदड़ मच गई।
‘छोटे तिरुपति’ के नाम से प्रसिद्ध है मंदिर
कासीबुग्गा कस्बे के 80 वर्षीय मुकुंद पांडा ने अपने खेत में भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित ये मंदिर बनवाया है, जिसका मॉडल तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर की तर्ज पर है। यह मंदिर इस क्षेत्र में ‘छोटे तिरुपति’ के नाम से प्रसिद्ध हो गया है। आज कार्तिक एकादशी और शनिवार होने के कारण, भगवान के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुए थे। श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है।
जहां-तहां बेसुध पड़े श्रद्धालु
भगदड़ के बाद मंदिर के अंदर का मंजर रूह कंपाने वाला है। मंदिर के अंदर के कुछ वीडियो सामने आए हैं। इनमें नजर आ रहा है कि लोग बेसुध पड़ हुए हैं। इनमें ज्यादा महिलाएं हैं, जो एकादशी पर पूजा के लिए मंदिर में पहुंची थीं। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि इस हादसे में कितने लोग मारे गए हैं। एक वीडियो में दो महिला श्रद्धालु मंदिर परिसर में गिरी हुई हैं। कुछ श्रद्धालु सीपीआर देकर उनकी सांसें लौटाने की कोशिश कर रहे हैं। मंदिर परिसर में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। एक और दिल दहलाने वाले वीडियो में बच्चा बेसुध पड़ा है। एक महिला उसे होश में लाने की कोशिश कर रही है। काशीबुग्गा उप-मंडल प्रभारी डीएसपी लक्ष्मण राव ने बताया, ‘काशीबुग्गा के वेंकटेश्वर मंदिर में दोपहर करीब 11:30 बजे भगदड़ मची। इस दौरान सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ और मौतों पर दुख जताया है। सीएम एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि श्रीकाकुलम जिले के वेंकटेश्वर मंदिर में ये हृदयविदारक घटना हुई है। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। सीएम ने कहा कि प्रशासन को सभी पीड़ितों और घायलों को तुरंत मदद करने का आदेश दिया गया है।
मंदिर में एकादशी पर थी भारी भीड़
बताया जा रहा है कि वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी की पूजा हो रही थी और वहां काफी भीड़ थी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है । घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
आने-जाने का एक ही रास्ता, रेलिंग टूटी और… आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत

