लेटेस्ट न्यूज़
2 Aug 2025, Sat

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाका, 20 लोगों की मौत, कई घायल

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाका हो गया है। इस भीषण धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि इससे अधिक संख्या में लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों का संख्या बढ़ भी सकती है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि क्वेटा में दो बम ब्लास्ट हुए। एक धमाके में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरे धमाके में करीब 15 लोग घायल हो गए। यह बम ब्लास्ट किसने क्या किया, क्यों किया, इसकी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल इस हादसे की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। जब धमका हुआ उस वक्त स्टेशन पर काफी भीड़ थी क्योंकि यहां एक पैसेंजर ट्रेन को जाना था और एक पैसेंजर ट्रेन को आना था।
धमाके के बाद क्वेटा रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह एक हेवी बम ब्लास्ट था। जानकारी के मुताबिक, जब जाफर एक्सप्रेस भिंडी की तरफ जा रही थी, उसी वक्त जोरदार धमाका हुआ।
पाकिस्तान में बम धमाकों की खबरें आम
पाकिस्तान में बम धमाकों की खबरें आम हैं। यहां आए दिन बम धमाके होते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान में बम ब्लास्ट हुआ था। पाकिस्तान के अशांत नॉर्थ वजीरिस्तान में हुए बम धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास बम धमाका हुआ था। इस धमाके में दो बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं, इससे कुछ दिन पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्कूल के पास बम धमाका हुआ था। इस धमाके में पांच स्कूली बच्चों समेत सात की लोगों की मौत हो गई थी जबकि कम से कम 22 लोग घायल हो गए थे। बाइक में आईईईडी लगाकर धमाका किया गया। इस घटना के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *