पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं। एक ट्वीट में उन्होंने विराट का नाम लेकर कुछ लिखा, जिसे लेकर यूजर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। इसपर प्रीति जिंटा ने करार जवाब दिया है। जानिए प्रीति जिंटा ने ऐसा क्यों कहा…
अपनी शकल दिखाने के लायक नहीं
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक पोस्ट एक्स हैंडल पर किया, जिसमें वह भारत को याद करते हुए एक पोस्ट ट्वीट किया था। इस पोस्ट पर एक यूजर ने ट्वीट किया कि लाहौर फिल्म के लिए संघी को खुश करती जिंटा। इसके जवाब में प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘जो अपनी शकल दिखाने के लायक नहीं है और वह विराट कोहली की फोटो इस्तेमाल कर रहा है।।उसे कमेंट करने का कोई हक नहीं है।’ आपको बताते चलें कि इस यूजर ने पहले अपने प्रोफाइल पर विराट कोहली की फोटो लगाई थी, अब फोटो बदलकर एक कुत्ते की फोटो लगा दी है। इसी कारण प्रीति जिंटा ने विराट के नाम का जिक्र किया था।
विराट कोहली को लेकर भड़के फैंस
क्रिकेटर विराट कोहली का नाम लिखने पर एक फैंस ने लिखा कि प्रीति जी आपने विराट को क्यों जोड़ा। इसपर अभिनेत्री ने जवाब दिया कि वह विराट की बहुत बड़ी फैन हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि ट्रोलर विराट कोहली की फोटो प्रोफाइल में लगाकर ट्रोल कर रहा था, इसलिए मैंने टिप्पणी की। ट्रोलर्स अपनी पहचान छिपाकर सेलेब्रिटी की तस्वीर के जरिए यह नहीं कर सकता। वहीं, इसी पोस्ट पर एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘शर्म आनी चाहिए विराट की प्रोफाइल फोटो कहां लगायी है उसने? औकात में रहो ज्यादा हो रहा है अब।’ यह मामला अब बढ़ता नजर आ रहा है।
विवादों में पहले भी रह चुकीं
अभिनेत्री प्रीति जिंटा का यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब केरल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल ने अभिनेत्री पर 18 करोड़ रुपये के कर्ज माफी के बदले में अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को सौंपने का आरोप लगाया था। पोस्ट में आगे दावा किया गया कि बैंक डूब गया था, जिससे जमाकर्ताओं को अपना पैसा वापस पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इसपर प्रीति ने जवाब देते हुए केस करने की दुहाई दी थी।
विराट कोहली को लेकर प्रीति जिंटा ने दिया करारा जवाब, यूजर बोले- ‘औकात में रहो ज्यादा हो रहा…’
